scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

जब दिलीप कुमार ने पाकिस्तानी महिला के लिए छोड़ा था सायरा बानो का साथ

दिलीप कुमार और सायरा बानो
  • 1/9

एक्टर दिलीप कुमार और सायरा बानो की जोड़ी हमेशा शादीशुदा कपल्स के लिए एक मिसाल रहेगी. दोनों इतने लंबे अरसे एक-दूसरे साथ हाथ थामे रहे. हर पल एक-दूसरे के लिए खड़े रहे. लेकिन क्या आप जानते हैं एक वक्त ऐसा आया था जब दिलीप और सायरा अलग हो गए थे. दोनों के बीच दूरी आ गई थी. 

बता दें कि दिलीप कुमार का 7 जुलाई 2021 को निधन हो गया.

दिलीप कुमार
  • 2/9

दरअसल, दिलीप कुमार और सायरा के रिश्ते में दूरियां तब आईं जब दिलीप कुमार पाकिस्तानी महिला आसमां के पास चले गए. दिलीप ने आसमां से शादी तक कर ली थी. 

दिलीप कुमार और सायरा बानो
  • 3/9


आसमां और दिलीप हैदराबाद में एक क्रिकेट मैच के दौरान मिले थे. यहीं से दोनों के बीच प्यार हुआ और लंबे समय तक अफेयर रहा. इस अफेयर का जिक्र उन्होंने अपनी बायोग्राफी द सबस्टांस द शैडो में भी किया है.

Advertisement
दिलीप कुमार और सायरा बानो
  • 4/9


दिलीप ने लिखा था- ये मेरी जिंदगी का वो एपिसोड है जिसे हम भुला देना चाहते थे और भुला भी दिया था. जब आसमां से मेरी मुलाकात हुई थी तो वो शादीशुदा थी. तीन बच्चों की मां थी. मेरी बहन फॉजिया और सईदा ने आसमां से मुलाकात कराई थी. 
 

दिलीप कुमार और सायरा बानो
  • 5/9


बता दें कि दिलीप और आसमां ने 1980 में शादी कर ली थी. हालांकि, ये शादी ज्यादा चली नहीं. दोनों ने 1982 में तलाक ले लिया. इसके बाद दिलीप फिर वापस सायरा के पास लौट आए थे.

दिलीप कुमार और सायरा बानो
  • 6/9

सायरा और दिलीप की बात करें तो उन्होंने 11 अक्टूबर 1966 में शादी की थी. उस वक्त सायरा केवल 22 साल की और दिलीप 44 साल के थे. दोनों की लव स्टोरी काफी फिल्मी है.

दिलीप कुमार और सायरा बानो
  • 7/9

सायरा बानो ने दिलीप कुमार का हर वक्त साथ दिया. वो हर मुश्किल घड़ी में उनके साथ खड़ी रहीं.

दिलीप कुमार और सायरा बानो
  • 8/9

दिलीप और सायरा की प्रेम कहानी सभी को इंस्पायर करती है.
 

दिलीप कुमार और सायरा बानो
  • 9/9

फोटोज- गेट्टी इमेज

Advertisement
Advertisement
Advertisement