scorecardresearch
 
Advertisement

आखिरकर शत्रुघ्न सिन्हा ने थामा कांग्रेस का हाथ, बोले-सबको पता BJP क्यों छोड़ी

आखिरकर शत्रुघ्न सिन्हा ने थामा कांग्रेस का हाथ, बोले-सबको पता BJP क्यों छोड़ी

बीजेपी के बागी नेता शत्रुघ्न सिन्हा शनिवार को कांग्रेस में शामिल हो गए. उन्होंने कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल, मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला और कुछ अन्य नेताओं की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. सिन्हा ने गत 28 मार्च को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की थी और उसी समय उनका पार्टी में शामिल होना लगभग तय हो गया था. सिन्हा पिछले लोकसभा चुनाव में पटना साहिब से बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीते थे. हालांकि, उन्होंने पिछले कुछ वर्षों से बागी रुख अख्तियार कर रखा था. पिछले दिनों बीजेपी ने उनकी जगह कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद को पटना साहिब से अपना उम्मीदवार घोषित किया. हाल के कुछ महीनों में सिन्हा ने कई मौकों पर कांग्रेस अध्यक्ष की तारीफ की है. उन्होंने कांग्रेस के न्यूनतम आय योजना (न्याय) के चुनावी वादे को मास्टर स्ट्रोक बताया था.

Veteran actor and BJP MP Shatrughan Sinha joins Congress in presence of Congress General Secretary KC Venugopal and Randeep Surjewala today in New Delhi.Shatrughan Sinha said, I do not hold any ill will for our people as they were like my family and I was groomed in this party with the guidance and blessings of the stalwarts like Bharat Ratna Nanaji Deshmukh, late and former PM Atal Bihari Vajpayee and of course, our friend philosopher, ultimate leader, guru & guide, LK Advani.

Advertisement
Advertisement