scorecardresearch
 
Advertisement

जब रैली में राहुल ने दिखाया अपना फटा कुर्ता!

जब रैली में राहुल ने दिखाया अपना फटा कुर्ता!

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने ऋषिकेश की रैली में अपना फटा हुआ कुर्ता दिखाया और फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर 15 लाख रुपये के सूट को लेकर तंज कसा.राहुल ने कहा कि वे गरीबों के लिए काम कर रहे हैं और इससे फर्क नहीं पड़ता कि उन्होंने क्या पहना है. राहुल ने कहा कि पीएम सिर्फ गरीबों की बात करते हैं, गरीबों के लिए काम नहीं करते.वहीं बीजेपी सचिव श्रीकांत शर्मा ने राहुल गांधी पर राजनीति के स्तर को नीचे गिराने का आरोप लगाया. श्रीकांत शर्मा ने कहा कि सत्ता मिलने पर कांग्रेस जनता के कपड़े फाड़ने का काम करती है.

congress vice president rahul gandhi showed his worned kurta at his rishikesh rally

Advertisement
Advertisement