उत्तर प्रदेश में अंतिम चरण के चुनाव वाराणसी समेत 9 जिलों में हुई. 54 सीटों पर आज मतदान हुए. वाराणसी में पीएम मोदी ने अपना पूरा दम लगा दिया. इस बार मोदी कई बार चुनाव प्रचार के लिए आये, भव्य रोड शो किया, जनता से मिले, जनसंबोधन किया और वोटों की अपील की. चुनाव के अलावा भी पीएम मोदी काशी में आते रहते हैं और अपने संसदीय क्षेत्र का हाल चाल लेते रहते हैं. पिछली बार 2017 के चुनाव में वाराणसी जिले के सभी आठों सीट बीजेपी के झोले में ही आकर गिरी थी. इस बार बीजेपी की कोशिश है इतिहास दोहराने की. लेकिन इस बार सपा ने भी अपना पूरा जोर लगा दिया है. यही वजह है कि इस बार बीजेपी की चिंता बढ़ गयी है. देखें वाराणसी से ये रिपोर्ट.
In UP the last and 7th phases of elections were held in 9 districts including Varanasi today. PM Modi put his full force in Varanasi. Last time in the 2017 elections, BJP won all the 8 assembly seats of the Varanasi district. BJP hopes to repeat history. But this time SP has also shown his full power in Kashi. Watch this report.