scorecardresearch
 
Advertisement

UP Chunav 2022: 'पर‍िवारवाद‍ियों को कभी अच्छा नहीं लगा देश का पराक्रम', फतेहपुर में बोले मोदी

UP Chunav 2022: 'पर‍िवारवाद‍ियों को कभी अच्छा नहीं लगा देश का पराक्रम', फतेहपुर में बोले मोदी

UP Assembly Elections 2022: उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण के मतदान से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने फतेहपुर में रैली को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा कि जो परिवारवादी हैं, उन्हें देश का पराक्रम कभी अच्छा नहीं लगा. देश कुछ भी अच्छा करता है, ये परिवारवादी उसपर सवाल उठाते हैं. पीएम ने आगे कहा कि कोरोना जैसी महामारी के बीच हम एक-एक जीवन बचाने के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं, कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आपके आशीर्वाद से हम देश की सेवा कर रहे हैं. बीजेपी ने देश में मुफ्त टीका दिया. लेकिन ये परिवारवादी बोल रहे हैं कि ये तो भाजपा का टीका है. देखें और क्या बोले पीएम मोदी.

PM Narendra Modi addressed a rally in Uttar Pradesh's Fatehpur. PM Modi launched an attack on those who were opposing corona vaccines. PM Modi said that 'Parivarwadi' are calling Covid-19 vaccines 'BJP ka tika'. Two people are scared of the vaccine - one is a coronavirus and the other are those opposing the vaccines.

Advertisement
Advertisement