scorecardresearch
 
Advertisement

मेरा NSG कवर हटाया, मैंने पूछा कैसे जाऊंगा, उन्होंने कहा इंतजाम कर लो: अखिलेश

मेरा NSG कवर हटाया, मैंने पूछा कैसे जाऊंगा, उन्होंने कहा इंतजाम कर लो: अखिलेश

'पंचायत आजतक' कार्यक्रम में एक सवाल के जवाब में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने अपने NSG कवर हटाए जाने को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा. सूबे में सियासी नब्ज की थाह लेने के लिए आजतक ने देश की सबसे बड़ी पंचायत, 'पंचायत आजतक उत्तर प्रदेश' का आयोजन किया. इस दौरान उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने योगी सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए. अखिलेश ने अपने NSG कवर हटाने को लेकर भी एक वाकया साजा किया. अखिलेश ने बताया कि जब उनका NSG कवर हटाया गया तो अधिकारियों ने उनसे कहा था कि अपना इंतजाम कर लो. देखिए.

While replying to a question in the 'Panchayat Aaj Tak' program, Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav targeted the Yogi government for removing his NSG cover. Akhilesh Yadav shared an incident when officials told him to arrange the car by himself. Watch.

Advertisement
Advertisement