scorecardresearch
 
Advertisement

UP Chunav 2022: बुंदेलखंड में योद्धा आला-उदल गाथा का बदला रूप, चुनावी हुआ लोकगीत

UP Chunav 2022: बुंदेलखंड में योद्धा आला-उदल गाथा का बदला रूप, चुनावी हुआ लोकगीत

Election in Uttar Pradesh 2022: उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड में बुंदेली भाषा में गीत संगीत का एक अलग ही रूप देखने को मिलता है, जहां 900 साल पहले के महान योद्धा आला उदल की गाथा यहां के लोगों के मुख से आप सुन सकते हैं तो वहीं आला गाथा में चुनावी गीत भी खूब गाये जा रहे है. चुनाव में संगीत के जरिये मौहोल बनाते इन गीतों को सब पसंद कर रहे है. बुंदेलखंड में दो वीर योद्धाओं की कहानी तो हर किसीने सुनी ही होगी. इस बीच आजतक संवाददाता वरुण सिन्हा ने उमाशंकर सेन से योद्धा आला-उदल गाथा सुनी तो साथ ही इस उत्तर प्रदेश के चुनाव में किसका कहां कैसा समीकरण है वो भी गीत के रूप में उमाशंकर सेन ने सुनाया.

Advertisement
Advertisement