कर्नाटक में हिजाब को लेकर जारी संग्राम के बीच हिजाब पहने एक लड़की का वीडियो सामने आया था. हिजाब पहने लड़की के सामने भीड़ ने जय श्रीराम के नारे लगाए तो जवाब में अकेली लड़की ने भी अल्लाहू अकबर का नारा बुलंद किया था. अब इस मामले पर आजतक से खास बातचीत की असदुद्दीन ओवैसी ने. लड़की के वायरल वीडियो पर ओवैसी ने कहा कि मुस्कान नाम की लड़की ने जो बहादुरी का प्रदर्शन किया है, वो काबिल-ए-तारीफ है. ओवैसी ने कहा कि अगर वो मुस्कान की जगह लक्ष्मी होती तो भी तारीफ करता. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
Video of a Karnataka student, who was heckled outside a college for wearing burqa, has gone viral on social media. The girl shouted Islamic slogan, Allah hu Akbar, in response to the sloganeering by a mob wearing saffron scarves. Now, Asaduddin Owaisi has reacted to the viral video. Here's what he said.