उत्तर प्रदेश के चुनाव में बीजेपी की ओर से खुलकर हिंदुत्व का कार्ड खेल दिया गया है. यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने एक ट्वीट करके उत्तर प्रदेश की सियासत में खलबली मचा दी, सवाल उठने लगे कि क्या अयोध्या की तर्ज पर बीजेपी अब मथुरा में मंदिर निर्माण की राजनीति को हवा देगी? विपक्षी हमलावर हैं, मगर केशव प्रसाद मौर्या के बयान के मायने गहरे हैं. हिंदुत्व को अपना सार संसार मानने वाले बहुत सारे लोगों का मानना है कि मथुरा की ईदगाह मस्जिद जिस जगह बनी हुई है. दरअसल वो कृष्ण जन्मभूमि है और इसी विवाद को हवा दे दी है केशव प्रसाद मौर्या ने. देखें केशव प्रसाद के ट्वीट पर क्या बोले मुस्लिम धर्मगुरु.
In what could have a significant impact on Uttar Pradesh Assembly election 2022 campaign, Deputy CM Keshav Prasad Maurya on Wednesday dropped a hint that Mathura could be at the center of BJP's UP campaign. In this video, watch what Mulsim clerics said about Keshav Prasad's tweet.