Uttar Pradesh Election 2022: यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य थोड़ी देर बाद अपना चुनावी पर्चा भरेंगे. सिराथू सीट से वो उम्मीदवार है. इस मौके पर उनके साथ JP Nadda भी मौजूद रहेंगे. सिराथू सीट पर मौर्य के मुकाबले एसपी ने मंत्री अनुप्रिया पटेल की बहन पल्लवी पटेल को मैदान में उतारकर मुकबला कड़ा कर दिया है. बता दें कि पर्चा भरने से पहले मौर्य ने आज मंदिर में पूजा पाठ किया. इस बीच केशव प्रसाद मौर्या ने आज तक से ख़ास बातचीत की और कहा कि कौन खिलाफ है, ये हम नहीं देख रहे हैं बल्कि कौशांबी और सिराथू में कितने अंतर से हम सीट जीतेंगे इसपर ध्यान है. देखें नामांकन भरने से पहले और क्या बोले यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य.
UP Deputy CM Keshav Prasad Maurya is the candidate from Sirathu seat in Uttar Pradesh Assemly Election. Before filling nomination, he talked to AajTak and targeted Samajwadi Party leader Akhilesh Yadav. Watch video to know more.