मिशन जाटलैंड पर बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी है. अमित शाह लगातार हुंकार भर रहे हैं. आज मुजफ्फरनगर में अमित शाह ने घर-घर प्रचार किया और फिर अखिलेश यादव प्रहार किया. थोड़ी देर में शाह देवबंद पहुंचेंगे. आज बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बरेली में घर-घर जाकर वोट मांगा. सीएम योगी आज बागपत और गाजियाबाद में प्रचार की बागडोर संभाले हुए हैं. अमित शाह ने आज मुजफ्फरनगर में चुनाव प्रचार किया. इस दौरान हजारों की संख्या में भीड़ पहुंची. कोरोना प्रोटोकॉल और अचार संहिता की धज्जियां शाह की इस रैली में उड़ीं. इसी तरह की भीड़भाड़ वाली जनसभाओं से चुनाव आयोग ने मना किया था. देखें ये रिपोर्ट.
BJP is fully focused on Mission Jatland. Today in Muzaffarnagar, Amit Shah campaigned from house to house and attacked Akhilesh Yadav. During his campaign, a huge crowd gathered to see him. The corona protocol and code of conduct were broken in this rally. The Election Commission had forbidden such a crowd in rallies. Watch this report.