scorecardresearch
 

Bareilly-Budaun Voting Update: बदायूं में फर्जी वोटिंग का सपा ने लगाया आरोप, EC से शिकायत

UP Election Second Phase Voting Update: बरेली की 9 सीटों (बहेरी, मीरगंज, भोजिपुरा, नवाबगंज, फरीदपुर, बिठारी चैनपुर, बरेली, बरेली कैंट और आंवला) और बदायूं की 6 सीटों (बिसौली, सहसवान, बिलसी, बदायूं, शेखूपुर और दातागंज) पर मतदान हुआ.

Advertisement
X
Bareilly-Budaun Voting Live Update
Bareilly-Budaun Voting Live Update
स्टोरी हाइलाइट्स
  • यूपी में दूसरे चरण की सीटों पर हुई वोटिंग
  • 9 जिलों की 55 सीटों पर डाले गए वोट

UP Election Second Phase Voting Update: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान 14 फरवरी को हुआ. प्रदेश के 9 जिलों (सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, संभल, रामपुर, अमरोहा, बदायूं, बरेली और शाहजहांपुर जिले) की 55 विधानसभा सीटों पर अब तक प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक 62.82 फीसदी मतदान हुआ.

बरेली की 9 सीटों (बहेरी, मीरगंज, भोजिपुरा, नवाबगंज, फरीदपुर, बिठारी चैनपुर, बरेली, बरेली कैंट और आंवला) और बदायूं की 6 सीटों (बिसौली, सहसवान, बिलसी, बदायूं, शेखूपुर और दातागंज) पर मतदान हुआ. 2017 में इन 15 सीटों में से 14 सीटों पर बीजेपी का कमल खिला था, जबकि सिर्फ सहसवान सीट पर सपा जीत पाई थी.

Bareilly-Budaun Voting Live Update

3:05 PM: सपा ने आरोप लगाया कि बदायूं जिले की बिल्सी 114 विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 422 423 424 में सपा एजेंट की मां वोट को बीजेपी के लोगों ने पुलिस की मौजूदगी में पीटा, फर्जी वोटिंग करा रहे है तैनात अधिकारी.

12:47 PM: सपा ने चुनाव आयोग से शिकायत की है, 'बरेली जिले की आंवला विधानसभा-126, ग्राम पंचायत धनौरा गौरी, समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता बलवीर यादव के घर में पुलिस घुस कर गाली गलौच कर रही है, सपा के मतदाताओं को खुलेआम धमकी दे रहा है प्रशासन.'

Advertisement

11:00 AM: बदायूं में अलग-अलग विधानसभाओं में तीन जगह मतदान का बहिष्कार. सहसवान विधानसभा के गांव मकसूदपुर व बसन्तनगर में मतदान का बहिष्कार. बिसौली विधानसभा क्षेत्र के गांव रेपुरा के ग्रामीणों ने किया मतदान का सामूहिक बहिष्कार. गांवों में विकास कार्य न होने का आरोप. अभी भी पोलिंग बूथों पर पसरा सन्नाटा.

9:56 AM: डीपी यादव और उनके परिवार ने वोट डाला. वोट डालने के लिए बाहुबली के परिवार ने बूथ पर लगी लाइन को किया नजरअंदाज. सुरक्षा में खड़े जवान भी डीपी को रोकने की हिम्मत नहीं कर सके. जब हमने डीपी यादव से लाइन तोड़ने पर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि यहां कोई लाइन नहीं थी, कुछ लोग खड़े थे, हमने साइड से जाकर वोट डाला है बस. डीपी यादव के बेटे कुणाल यादव सहसवान से राष्ट्रीय परिवर्तन दल से चुनावी मैदान में है.

9:15 AM: बरेली में सुबह 9 बजे तक 8.31 फीसदी मतदान.

8:00 AM: बरेली में सभी मतदान केंद्र पर CAPF, पुलिस, होमगार्ड की और पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती है. मतदान केंद्रों पर ड्रोन से निगरानी की जा रही है. बरेली जिले में 599 पोलिंग बूथ संवेदनशील श्रेणी में आते हैं. सभी मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. साथ ही वेब कास्टिंग का ट्रायल किया गया है. मतदान के दौरान दो हजार मतदान केंद्रों पर वेब कास्टिंग कराई जा रही है. वेबकास्टिंग के जरिए मतदान के दिन भारत निर्वाचन आयोग इन केंद्रों पर सीधी नजर रख रहा है.

Advertisement

7: 10 AM: बरेली में मतदान करने के लिए सुबह 6 बजे से ही लाइन लग गई. जिले की सभी 9 सीटों पर सुबह-सुबह ही लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करने पहुंच गए. वहीं बीजेपी के बरेली कैंट से प्रत्याशी संजीव अग्रवाल सुबह-सुबह मंदिर पहुंचे और मतदान करने से पहले संजीव अग्रवाल भगवान का आशीर्वाद लिया.

मतदान करने से पहले भाजपा के बरेली कैंट प्रत्याशी संजीव अग्रवाल पहुंचे मंदिर

7: 00 AM: बरेली और बदायूं की 15 सीटों पर वोटिंग शुरू हो गई है.

10 मार्च को आएंगे नतीजे

यूपी की 403 विधानसभा सीटों के लिए सात चरणों में मतदान की प्रक्रिया संपन्न होनी है. पहले चरण के 11 जिलों की 58 सीटों पर 10 फरवरी को मतदान हुआ था. दूसरे चरण के 9 जिलों की 55 सीटों पर 14 फरवरी को मतदान हुआ. बाकी 290 सीटों पर पांच चरण में मतदान होगा. यूपी चुनाव का नतीजा 10 मार्च को आएगा.

 

Advertisement
Advertisement