scorecardresearch
 

तेलंगाना में बोले PM मोदी, BRS की नाव डूबने वाली है, KCR को बताया फार्महाउस मुख्यमंत्री

तेलंगाना चुनाव के लिए महबूबाबाद में रैली करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, बीआरएस की 'कार' के चार पहिए और स्टीयरिंग कांग्रेस के 'हाथ' से अलग नहीं हैं. ये दोनों पार्टियां धर्म के आधार पर तुष्टीकरण करती हैं. दोनों ने भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया दोनों ने वंशवाद को बढ़ावा दिया.

Advertisement
X
तेलंगाना में रैली को संबोधित करते PM मोदी
तेलंगाना में रैली को संबोधित करते PM मोदी

तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को करीमनगर में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, कांग्रेस को वोट देना केसीआर को सत्ता में वापस लाना है. कांग्रेस और केसीआर एक हैं. पीएम ने कहा, तेलंगाना में BRS की नाव डूबने वाली है और BRS को भी ये एहसास हो चुका है कि 3 दिसंबर को उसका टिकट कट जाएगा. ये देखकर KCR के परिवार में भी बिखराव शुरू हो चुका है. अपनी हार सामने देख KCR पूरी ताकत लगा रहे हैं कि जनता का आक्रोश थोड़ा ठंडा हो जाए. वहीं दूसरी तरफ KCR के रिश्तेदार अब BRS को ही कोस रहे हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महबूबाबाद में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, 'तेलंगाना की पहचान संस्कृति और टेक्नोलॉजी से है लेकिन KCR ने इस प्रदेश पर अंधविश्वास का ठप्पा लगा दिया. जनता के पैसों से बनाया सचिवालय, उन्होंने(KCR) अंधविश्वास के चलते बर्बाद कर दिया. आखिर फार्महाउस मुख्यमंत्री की तेलंगाना को क्या आवश्यकता है? अंधविश्वास के गुलाम हैं फार्महाउस मुख्यमंत्री, तेलंगाना को नहीं चाहिए फार्महाउस मुख्यमंत्री, गरीबों के गुनहगार हैं फार्महाउस मुख्यमंत्री, 3 दिसंबर को हारेंगे फार्महाउस मुख्यमंत्री.'

पीएम ने कहा, परिवार आधारित राजनीतिक दल कानून व्यवस्था को नष्ट कर देते हैं. जहां कांग्रेस सत्ता में होती है वहां आतंकवादी संगठन पीएफआई को बढ़ावा मिलता है. पूरा तेलंगाना जानता है कि केसीआर ने किस तरह से तेलंगाना में कानून व्यवस्था को नष्ट कर दिया है.

पीएम मोदी ने कहा, केंद्र ने स्मार्ट सिटी के लिए फंड जारी किया है, लेकिन केसीआर सरकार ने बहुत सारे निर्माण के निर्देश दिए. केसीआर ने करीमनगर को लंदन जैसा बनाने का झूठा वादा किया.

'कांग्रेस और KCR ने धोखा देने का कोई मौका नहीं छोड़ा'
कांग्रेस और KCR ने आपको धोखा देने का कोई मौका नहीं छोड़ा. जब कोई परिवारवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण का नाम लेता है, तो तुरंत BRS और कांग्रेस जैसे दल ही दिखते हैं. कांग्रेस के विधायक कब BRS में चले जाएं, इसकी कोई गारंटी नहीं है इसलिए तेलंगाना में कोई भी कांग्रेस को वोट नहीं देगा. कांग्रेस को वोट यानी फिर से KCR की सरकार आने की संभावना. इनको सत्ता से बाहर करने का एक ही तरीका है, कमल का बटन दबाना और BJP का CM बनाना.

Advertisement

'दोनों पार्टियां धर्म के आधार पर तुष्टीकरण करती हैं'
तेलंगाना चुनाव के लिए महबूबाबाद में रैली करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, बीआरएस की 'कार' के चार पहिए और स्टीयरिंग कांग्रेस के 'हाथ' से अलग नहीं हैं. ये दोनों पार्टियां धर्म के आधार पर तुष्टीकरण करती हैं. दोनों ने भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया दोनों ने वंशवाद को बढ़ावा दिया. दोनों ने तुष्टीकरण को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया. जहां भी ये दोनों पार्टियां (सत्ता में) रहीं, कानून और व्यवस्था नष्ट हो गई. दोनों पार्टियों ने दलितों को धोखा दिया. केवल भाजपा है जो इन्हें वास्तव में सशक्त बना रही है.

'पहली बार आ रही है भाजपा सरकार'
पीएम ने कहा कि आज पूरा तेलंगाना एक ही बात कर रहा है कि तेलंगाना में पहली बार आ रही है भाजपा सरकार. जनता को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि भाजपा ने आप से वादा किया है कि तेलंगाना में भाजपा का पहला मुख्यमंत्री OBC समाज से ही होगा.

---- समाप्त ----
इनपुट-सत्या
Live TV

Advertisement
Advertisement