scorecardresearch
 

वोट डालने के बाद भेजें हमें अपनी सेल्फी

लोकसभा चुनाव में आज सबसे बड़े दौर की वोटिंग है. अपना वोट जरूर डालें. अगर आप चाहें तो वोट डालने के अपनी सेल्फी खींचकर हमें भेज सकते हैं. सेल्फी ऐसी हो जिसमें इंक लगी अंगुली भी नजर आए. इस सेल्फी को आज तक के ट्विटर हैंडल @aajtak पर ट्वीट करिए. हम आपकी फोटो रीट्वीट करेंगे.

Advertisement
X
वोटरों की तस्‍वीरें
वोटरों की तस्‍वीरें

लोकसभा चुनाव में आज सबसे बड़े दौर की वोटिंग है. अपना वोट जरूर डालें. अगर आप चाहें तो वोट डालने के अपनी सेल्फी खींचकर हमें भेज सकते हैं. सेल्फी ऐसी हो जिसमें इंक लगी अंगुली भी नजर आए. इस सेल्फी को आज तक के ट्विटर हैंडल @aajtak पर ट्वीट करिए. हम आपकी फोटो रीट्वीट करेंगे.

हम आपकी सेल्‍फी आज तक की गैलेरी में भी दिखाएंगे. तो जल्‍दी कीजिए, देर किस बात की, भेज डालिए अपनी सेल्फी...

आपका वोट, आपकी तस्‍वीर.

लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में बारह राज्यों की 121 सीटों के लिये आज मतदान हो रहा है. उत्तर प्रदेश, राजस्थान, बिहार, झारखंड, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, जम्मू-कश्मीर तथा मणिपुर में वोट डाले जा रहे हैं.

Advertisement
Advertisement