राजस्थान में विधानसभा चुनाव जीतने के बाद बीजेपी में सीएम पद को लेकर मंथन शुरू हो चुका है. तिजारा से चुनाव जीतने वाले बाबा बालकनाथ भी सीएम रेस में हैं. अलवर जिले के कोहराना गांव के किसान परिवार में जन्में बालकनाथ की शादी नहीं हुई और वे नाथ संप्रदाय की सबसे बड़ी गद्दी रोहतक स्थित स्थल बोहर के महंत है. जानिए उनका पूरा परिचय.
Mahant Balak Nath is one of the front runners in the CM race for Rajasthan. He has studied till Class 12. The affidavit he filed for the Tijara assembly election shows he has around 14 lakh in his bank account. Know all the details.