scorecardresearch
 
Advertisement

Punjab Elections: पंजाब में अब 20 फरवरी को मतदान, चुनाव आयोग ने बदली तारीख

Punjab Elections: पंजाब में अब 20 फरवरी को मतदान, चुनाव आयोग ने बदली तारीख

पंजाब विधानसभा चुनाव की तारीखों को चुनाव आयोग ने बदल दिया है. अब पंजाब में 14 फरवरी की जगह 20 फरवरी 2022 को मतदान होगा. बताया जा रहा है कि संत रविदास जयंती की वजह से लगभग सभी राजनीतिक दलों ने इसकी मांग की थी और अब चुनाव आयोग ने इसकी तारीख बदल दी है. बता दें कि इस मसले पर चुनाव आयोग ने आज सोमवार को एक अहम मीटिंग की थी. इस मीटिंग में सीएम चरणजीत सिंह चन्नी, बीजेपी और पंजाब लोक कांग्रेस पार्टी के पत्र पर मंथन किया गया था. सभी ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर 16 फरवरी को गुरु रविदास जयंती को देखते हुए मतदान की तारीख आगे बढ़ाने की मांग की है. देखें ये वीडियो.

The Election Commission has shifted the polling date for the Punjab Assembly election from February 14 to February 20. The EC's decision comes after the state parties, including the ruling Congress and opposition BJP, urged the poll body to shift the polling date in view of Guru Ravidas Jayanti. Watch this video for complete details.

Advertisement
Advertisement