scorecardresearch
 

Bathinda Lok Sabha Chunav Result 2019: शिरोमणि अकाली दल की हरसिमरत कौर बादल को मिली जीत

Lok Sabha Chunav Result 2019 Bathinda सीट पर अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग को टिकट दिया है. आम आदमी पार्टी से प्रोफेसर बलजिंदर कौर और शिरोमणी अकाली दल(अमृतसर) (सिमरनजीत सिंह मान) से गुरसेवक सिंह चुनाव लड़े. इस संसदीय सीट पर कुल 30 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं.

Advertisement
X
Bathinda Lok Sabha Election Result 2019
Bathinda Lok Sabha Election Result 2019

17वीं लोकसभा चुनावों के तहत पंजाब के बठिंडा संसदीय सीट के नतीजे घोषित हो गए हैं. इस सीट से शिरोमणि अकाली दल की हरसिमरत कौर बादल ने 21772 वोटों से जीत हासिल की. उन्होंने कांग्रेस के अमरिंदर सिंह राजा को हराया.

bathinda_052319084513.png

कब और कितनी हुई वोटिंग- इस संसदीय सीट पर सातवें चरण के तहत 19 मई को वोटिंग हुई. यहां पर 74.10 फीसदी मतदान हुआ.

ये रहे प्रमुख उम्मीदवार

प्रमुख उम्मीदवारों में बीजेपी-अकाली दल की ओर से हरसिमरत कौर बादल चुनाव लड़ रही थीं. कांग्रेस ने बठिंडा संसदीय सीट पर अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग को टिकट दिया. आम आदमी पार्टी से प्रोफेसर बलजिंदर कौर और शिरोमणी अकाली दल(अमृतसर)(सिमरनजीत सिंह मान) से गुरसेवक सिंह चुनाव लड़े. इस संसदीय सीट पर कुल 30 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे.

2014 का चुनाव

16वीं लोकसभा में बठिंडा से शिरोमणि अकाली दल की नेता हरसिमरत कौर बादल ने 19,395 वोटों से जीत हासिल की थी. उन्होंने कांग्रेस के मनप्रीत सिंह बादल को हराया था. इस चुनाव हरसिमरत कौर को 43.73 फीसदी वोट शेयर के साथ 5,14,727 वोट मिला था, जबकि कांग्रेस के मनप्रीत को 42.09 फीसदी वोट के साथ कुल 4,95,332 वोट पड़े थे. तीसरे नंबर पर आम आदमी पार्टी के जसराज सिंह लोंगिया रहे थे, जिन्हें 87,901 मत प्राप्त हुआ था.

Advertisement

Lok Sabha Election Results 2019 LIVE: देखें पल-पल का अपडेट

बठिंडा लोकसभा के अंदर 2014 के चुनाव में कुल 13,36,790 वोटर्स थे, जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 7,03,949 और महिला मतदाताओं की संख्या 6,32,841 है. लोकसभा चुनाव 2014 के दौरान बठिंडा के अंदर कुल 1302 पोलिंग स्टेशन बनाए गए थे. 2014 के लोकसभा चुनाव में बठिंडा शहरी से हरसिमरत कौर बादल को कम वोट मिले थे. लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों और मानसा के वोटरों ने बादल को हारने से बचा लिया था.

सीट का इतिहास

कांग्रेस को बठिंडा सीट पर 1951, 1957, 1980 और 1991 से जीत मिली. बाकी 1962, 1977, 1984 में यह सीट अकाली दल, 1967 में अकाली दल (संत गुट), 1971 में कम्युनिस्ट पार्टी, 1989 में शिरोमणि अकाली दल (मान), 1996, 1998, 2004, 2009 में शिरोमणि अकाली दल के पास गई.

बठिंडा लोकसभा के दायरे में 9 विधानसभा क्षेत्र आते हैं. जिनमें लांबी, भुचो मंडी (सुरक्षित), बठिंडा शहरी, बठिंडा ग्रामीण (सुरक्षित), तलवंडी साबो, मौर, मानसा, सरदूलगढ़, बुधलाड़ा (सुरक्षित) सीट हैं.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर

Advertisement
Advertisement