scorecardresearch
 

कंगना रनौत राजनीति में एंट्री को तैयार, बोलीं- जनता चाहेगी तो 2024 में मंडी से लड़ूंगी चुनाव

पंचायत आज तक का कार्यक्रम में शामिल होने बॉलीबुड एक्ट्रेस कंगना रनौत पहुंचीं. यह कार्यक्रम हिमाचल प्रदेश के शिमला में हो रहा है. यहां कंगना ने खुले शब्दों में स्वीकार किया कि वो 2024 में राजनीति में एंट्री करने को लेकर पूरी तरह तैयार हैं. उन्होंने मंडी सीट से चुनाव लड़ने का मन बनाया है.

Advertisement
X

हिमाचल प्रदेश के शिमला में पंचायत आज तक का कार्यक्रम चल रहा है. इस खास आयोजन में शिरकत करने कंगना रनौत भी पहुंची. राज्य में चुनाव होने हैं और कंगना हिमाचल की ही रहने वाली हैं. इस कार्यक्रम में कंगना रनौत ने घोषणा की कि वह हिमाचल प्रदेश से चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं. एक्ट्रेस ने कहा कि अगर जनता चाहती है और अगर भाजपा उन्हें टिकट देती है तो वह चुनाव लड़ने को तैयार हैं.

दरअसल कंगना से जब यह पूछा गया कि क्या वह राजनीति में आने और जनता की सेवा करने के लिए तैयार हैं, तो अभिनेत्री ने कहा कि वह हर तरह की भागीदारी के लिए तैयार हैं. इस कार्यक्रम में कंगना ने कई मुद्दों पर अपनी राय रखी.

कंगना रनौत के लिए होगी सौभाग्य की बात

राजनीति में शामिल होने की उनकी योजना के बारे में पूछे जाने पर, कंगना रनौत ने आजतक से कहा, 'जिस तरह के हालात होंगे, सरकार चाहेगी कि मेरी भागीदारी हो, तो मैं सभी प्रकार की भागीदारी के लिए तैयार हूं.' उन्होंने आगे कहा, 'जैसा कि मैंने कहा, यह बहुत अच्छा होगा यदि हिमाचल प्रदेश के लोग मुझे सेवा करने का मौका दें. तो निश्चित रूप से, यह सौभाग्य की बात होगी.'

Advertisement

2014 के बाद बदले कंगना के विचार!
 
पंचायत आजतक में जब कंगना से पूछा गया कि उनका परिवार कांग्रेस को सपोर्ट करता था. इसपर कंगना ने कहा- मैं राजनीतिक फैमिली से ताल्लुक रखती हूं. मेरे पिता जी भी राजनीति से ताल्लुक रखते हैं. हमारा जो भी सिस्टम रहा है, मेरे पिता ने सारी चीजें कांग्रेस के माध्यम से ही कीं. लेकिन 2014 में जब मोदी जी आए तब अचानक ट्रांसफॉर्मेशन हुआ. मेरे पिता ने पहली बार मुझे मोदी जी के बारे में बताया और 2014 में हम ऑफिशियल कंवर्ट हो गए. कंगना ने कहा- अब तो मेरे पिता सुबह उठते टाइम जय मोदी जी और शाम को जय योगी जी ही बोलते हैं. वो पूरा कंवर्ट हो गए हैं.

'पीएम मोदी महापुरुष हैं'

गौरतलब है कि पंचायत आजतक के मंच पर कंगना रनौत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना की और उन्हें 'महापुरुष' कहा. कंगना ने कहा कि यह दुखद है कि पीएम मोदी और राहुल गांधी दोनों प्रतिस्पर्धी हैं. लेकिन, मोदी जी जानते हैं कि उनकी कोई विरोधी नहीं है.

Advertisement
Advertisement