गुजरात विधानसभा चुनाव में वलसाड विधानसभा सीट बीजेपी के खाते में गई है. इस सीट पर बीजेपी प्रत्याशी भरतभाई किकुभाई पटेल ने जीत दर्ज की है. उन्हें 126323 वोट मिले हैं. वहीं आम आदमी पार्टी दूसरे स्थान पर है.
आप प्रत्याशी राजेशभाई मंगूभाई पटेल को 22547 वोट मिले, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी कमलभाई शांतिलाल पटेल को 21522 वोट ही मिले.
वलसाड सीट को लेकर ऐसा कहा जाता है कि इस सीट को जीतने वाली पार्टी का उम्मीदवार सरकार बनाता है. वलसाड सीट पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई का होम टाउन है. यह प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री निरूपा रॉय की भूमि है.
भारत के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के परिवार और वर्तमान मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल का बचपन यहां बीता था. उन्होंने प्राथमिक शिक्षा भी यहीं प्राप्त की.बीजेपी इस सीट पर 1990 से काबिज है. बीजेपी के भरत पटेल ने 2012 और 2017 में यह सीट जीती थी.
इस सीट पर बीजेपी की पकड़ 1990 से अपरिवर्तित है. साल 1990 में बीजेपी के उम्मीदवार दोलतराई नाथूभाई देसाई ने सत्ता हासिल की थी, जिन्होंने लगातार 5 बार शासन किया. यानी 1990 से 2007 तक दोलतराई देसाई ने शासन किया और इस सीट पर अब तक सबसे ज्यादा बार निर्वाचित विधायक बने.
सियासी गलियारों में ऐसा भी माना जाता है कि जो पार्टी इस सीट को जीतती है वह गांधीनगर में सत्ता संभालती है. देसाई के बाद बीजेपी के उम्मीदवार भरत पटेल ने 2012 और 2017 में लगातार दो बार जीत हासिल की.