गुजरात विधानसभा चुनाव में पहली बार AAP पूरे दमखम के साथ चुनावी मैदान में उतरी थी. आम आदमी पार्टी ने सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे. इनमें अहम चेहरे थे AAP के सीएम पद का चेहरा रहे इसुदान गढ़वी और प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटिलाया और अल्पेश कथीरिया. लेकिन इन तीनों के लिए चुनाव नतीजे अच्छे नहीं रहे. ये तीनों चुनाव हार गए हैं.
खंभालिया सीट: इसुदान गढ़वी को मिली हार
देवभूमि द्वारिका की खंभालिया सीट पर आम आदमी पार्टी का मुख्यमंत्री का चेहरा रहे इसुदान गढ़वी चुनाव लड़ रहे थे. ओबीसी समुदाय से आने वाले इसुदान के खिलाफ बीजेपी ने मुलुभाई बेरा को उतारा था. इस सीट पर इसुदान गढ़वी चुनाव हार गए हैं. बीजेपी के मुलुभाई ने उन्हें शिकस्त दी.
कतारगाम सीट: गोपाल इटालिया हारे
गुजरात की कातरगाम विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया मैदान में उतरे थे. सीएम अरविंद केजरीवाल ने इनकी जीत का दावा भी किया था. इस सीट पर बीजेपी के वीनू मोरडिया ने गोपाल इटालिया को शिकस्त दी है. बीजेपी ने इस सीट पर 64627 वोटों से जीत दर्ज की है.
वराछा सीट: अल्पेश कथीरिया
पाटीदारों का गढ़ मानी जाने वाली वराछा सीट से पटेल आरक्षण आंदोलन का प्रमुख चेहरा रहे अल्पेश कथीरिया आम आदमी पार्टी के टिकट पर चुनावी मैदान में उतरे थे. सीएम अरविंद केजरीवाल ने अल्पेश कथीरिया के चुनाव जीतने का दावा किया था, लेकिन नतीजा इसके उलट आया है. बीजेपी प्रत्याशी किशोर कनाणी ने अल्पेश कथीरिया को 16834 वोटों से हरा दिया है. बीजेपी प्रत्याशी को 67,206 वोट मिले, तो अल्पेश कथीरिया को 50,332 वोट मिले हैं जबकि कांग्रेस के प्रफुल्ल तोगड़िया को 2940 वोट मिले हैं.