scorecardresearch
 

मोदासा विधानसभा सीट: कांग्रेस के राजेन्द्र सिंह जीते

गुजरात विधानसभा चुनाव 2017 में मोदासा विधानसभा सीट से कांग्रेस के ठाकोर राजेंद्रसिंह शिवसिंह जीत गए हैं. बीजेपी के परमार भिखूसिंहजी चतुरसिंहजी को हार का सामना करना पड़ा है.

Advertisement
X
मोदासा
मोदासा

गुजरात विधानसभा चुनाव 2017 में मोदासा विधानसभा सीट से कांग्रेस के ठाकोर राजेंद्रसिंह शिवसिंह जीत गए हैं. बीजेपी के परमार भिखूसिंहजी चतुरसिंहजी को हार का सामना करना पड़ा है. इस सीट पर दूसरे फेज में यानी 14 दिसंबर को वोटिंग हुई थी.

अभ्यर्थी दल का नाम मत
ठाकोर राजेन्द्रसिंह शिवसिंह इंडियन नेशनल कांग्रेस 83411
परमार भीखुसिंहजी चतुरसिंहजी भारतीय जनता पार्टी 81771
पटेल मनोजभाई रतिलाल नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी 2402
चौहाण रणजीतसिंह सोमाभाई निर्दलीय 967
मकवाणा विष्णुसिंह रूपसिंह बहुजन समाज पार्टी 934
पटेल सुरेशकुमार जयंतीलाल निर्दलीय 724
राव निर्भयसिंह किशोरसिंह ऑल इण्डिया हिन्दुस्तान कॉग्रेस पार्टी 454
बाकरोलिया अ.रहीम इस्माइलभाई जनता दल (यूनाइटेड) 256
इनमें से कोई नहीं इनमें से कोई नहीं 3681

पिछले विधानसभा चुनाव यानी 2012 में कांग्रेस के ठाकोर राजेंद्रसिंह शिवसिंह ने बीजेपी के परमार दिलीपसिंहजी को 22858 वोटों से हराया था.

Advertisement

बीजेपी की ओर से परमार दिलीपसिंहजी साल 1995 से लगातार जीतते रहे, लेकिन 2012 में कांग्रेस के ठाकोर राजेंद्रसिंह शिवसिंह ने उन्हें मात दे दी. इस बार के चुनाव में कांग्रेस ने फिर ठाकोर राजेंद्रसिंह शिवसिंह पर भरोसा दिखाया है. मोदासा विधानसभा सीट अनारक्षित है.

ये विधानसभा सीट गुजरात के अरवल्ली जिले में आती है, जो 15 अगस्त, 2013 को साबरकांठा जिले से अलग हुआ. इस जिले में कुल तीन विधानसभा- भिलोदा, मोदासा और बायद शामिल हैं. इनमें एक सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है, जबकि 2 सीटें अनारक्षित हैं.

Advertisement
Advertisement