scorecardresearch
 

गुजरात: भिलोडा विधानसभा सीट पर कांग्रेस की जीत

भिलोडा विधानसभा सीट गुजरात के साबरकांठा जिले में आती है, जो अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है. सांबरकांठा जिले में भिलोडा के अलावा और विधानसभा सीटें हैं, जिनके नाम हिम्मतनगर, इदार, मोदासा, बायद, खेड़ब्रह्मा और प्रांतिज है.

Advertisement
X
भिलोदा
भिलोदा

गुजरात की भिलोडा विधानसभा सीट से कांग्रेस के डॉ. अनिल जोषीयारा जीते. उन्हें चुनाव में 95719 वोट मिले. उन्होंने बीजेपी के पी.सी.बरंडा को 12417 वोटों से हराया. जनता ने बीजेपी उम्मीदवार को 83302 वोट दिए. 

बताते चलें कि पिछले विधानसभा चुनाव यानी 2012 में कांग्रेस प्रत्याशी अनिल जोशियाड़ा ने बीजेपी की निलबेन हस्मुखभाई मदिया को 31543 वोटों से हराया था.

गुजरात - भिलोडा
परिणाम घोषित
अभ्यर्थी दल का नाम मत
डॉ. अनिल जोषीयारा इंडियन नेशनल कांग्रेस 95719
पी.सी.बरंडा भारतीय जनता पार्टी 83302
विसात दिनेशभाई सांजाभाई निर्दलीय 3994
तबीयाड़ सोमाभाई सलुजी कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्‍ससिस्‍ट) 1752
निनामा दिलीपकुमार खीमजीभाई निर्दलीय 1568
खराड़ी सुभाषभाई शैम्युअलभाई लोक गठबंधन पार्टी 1365
डामोर प्रतापसिंह थावराजी निर्दलीय 720
डामोर चंदूभाई नानजीभाई बहुजन मुक्ति पार्टी 514
गामेती हेमंतभाई धनजीभाई ऑल इण्डिया हिन्दुस्तान कॉग्रेस पार्टी 500
इनमें से कोई नहीं इनमें से कोई नहीं 4877

कांग्रेस की ओर से अनिल जोशियाड़ा पिछले तीन विधानसभा चुनाव यानी 2012, 2007 और 2002 का चुनाव जीतते आ रहे हैं. इससे पहले 1998 के चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार उपेंद्र त्रिवेदी ने बीजेपी को शिकस्त दी थी.

Advertisement

भिलोदा विधानसभा सीट गुजरात के साबरकांठा जिले में आती है, जो अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है. सांबरकांठा जिले में भिलोडा के अलावा और विधानसभा सीटें हैं, जिनके नाम हिम्मतनगर, इदार, मोदासा, बायद, खेड़ब्रह्मा और प्रांतिज है. साबरकांठा जिला गुजरात राज्य के उत्तर-पूर्वी हिस्से में स्थित है.

Advertisement
Advertisement