scorecardresearch
 
Advertisement

Bihar Election: गुप्तेश्वर पांडेय को नहीं मिला टिकट, Facebook पोस्ट में लिखी ये बात

Bihar Election: गुप्तेश्वर पांडेय को नहीं मिला टिकट, Facebook पोस्ट में लिखी ये बात

खाकी छोड़कर खादी का दामन थामने वाले बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय की सियासी उम्मीदों पर पानी फिर गया. डीजीपी के पद पर रहते हुए अपनी दबंग छवि बनाकर उन्होंने सियासी राह पकड़ने की पुरजोर कोशिश की लेकिन उनकी सारी कोशिशें बेकार साबित हुई. रॉबिनहुड पांडेय की उनकी छवि भी उनके सियासी करियर में किसी काम नहीं आ सकी. पुलिस की वर्दी पहनते हुए भी सियासी बयानबाजी करना उनके किसी काम ना आया. गुप्तेश्वर पांडेय के सियासी करियर पर शुरू होने से पहले ही जैसे विराम लग गया. गुप्तेशवर पांडेय बक्सर सीट से जेडीयू का टिकट मिलने की आस लगाए बैठे थे. पांडेय जी लगातार इशारों इशारों में बक्सर से चुनाव लड़ने की मंशा भी जाहिर कर चुके थे. विधानसभा चुनाव के लिए जेडीयू के उम्मीदवारों की लिस्ट सामने आई तो गुप्तेश्वर पांडेय का लिस्ट से पत्ता कट गया. देखें वीडियो.

The Janata Dal (United) released a list of 115 candidates for the upcoming Bihar assembly elections, but former director general of police (DGP) Gupteshwar Pandey failed to make it to the list.Later in the evening, Pandey wrote a social media post announcing he is not contesting the Bihar Assembly election. Watch the video to know what he said in his post.

Advertisement
Advertisement