scorecardresearch
 

Saran: नामांकन करने पहुंचे नेता के भाई की जेब कटी, जमकर हुई जेबकतरे की पिटाई

बिहार विधानसभा चुनावा के दूसरे चरण के नामांकन जारी हैं. इस दौरान प्रत्याशी कार्यकर्ताओं के साथ नामांकन करने पहुंच रहे हैं. इस दौरान चोरी और पॉकेटमारी जैसी घटनाएं भी हो रही हैं. ताजा मामला सारण के मांझी विधानसभा क्षेत्र का है. जहां पूर्व भाजपा नेता और निर्दलीय उम्मीदवार राणा प्रताप सिंह के भाई का पर्स एक जेबकतरे ने चोरी कर लिया.

Advertisement
X
Pickpocket beaten during nomination in Saran Bihar  Election
Pickpocket beaten during nomination in Saran Bihar Election
स्टोरी हाइलाइट्स
  • समर्थक ने जेबकतरे को रंगेहाथों पकड़ा
  • पिटाई के बाद लोगों ने उसे पुलिस को सौंपा
  • भीड़ का फायदा उठा रहे हैं जेबकतरे

बिहार विधानसभा चुनावा के दूसरे चरण के नामांकन जारी हैं. इस दौरान प्रत्याशी कार्यकर्ताओं के साथ नामांकन करने पहुंच रहे हैं. इस दौरान चोरी और पॉकेटमारी जैसी घटनाएं भी हो रही हैं. ताजा मामला सारण के मांझी विधानसभा क्षेत्र का है. जहां पूर्व भाजपा नेता और निर्दलीय उम्मीदवार राणा प्रताप सिंह के भाई का पर्स एक जेबकतरे ने चोरी कर लिया. 

राणा प्रताम जब नामांकन के बाद बाहर आए तो समर्थक उनका स्वागत कर रहे थे. तभी एक जेबकतरे ने भीड़ का फायदा उठाकर प्रत्याशी के भाई का पर्स चुरा लिया. उसी समय एक समर्थक की नजर जेबकतरे पर पड़ गई. उसके बाद सभी समर्थकों ने जेबकतरे की जमकर पिटाई की. 

जेबकतरे के पास से नगदी समेत एटीएम कॉर्ड और अन्य कागजात बरामद हो गया. उसके बाद उसे पुलिसकर्मियों को सौप दिया गया. कोरोना के कारण चुनाव आयोग का निर्देश है कि नामांकन के लिए प्रत्याशी के साथ सिर्फ दो लोग नामांकन केंद्र में जा सकते हैं, लेकिन प्रत्याशियों के समर्थक नामांकन केंद्र के बाहर भीड़ लगा देते हैं. जब प्रत्याशी नामांकन करके निकलते हैं तो समर्थक उनका स्वागत करते है. इसी भीड़ का फायदा उठाने की फिराक में जेबकतरे रहते है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें

 

Advertisement
Advertisement