scorecardresearch
 

Saran: भोजपुरी गायिका ने ​बनियापुर से किया नामांकन, निर्दलीय हैं चुनावी मैदान में

नामांकन के बाद पुष्पा सिंह ने कहा कि वे पार्षद के रूप में जनता की सेवा कर रही थीं, अब विधायक बनकर लोगों की आवाज बनना चाहती हैं.

Advertisement
X
भोजपुरी लोक गायिका पुष्पा सिंह ने नामांकन किया
भोजपुरी लोक गायिका पुष्पा सिंह ने नामांकन किया
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 14 हजार वोटों से जीत दर्ज कर बनीं थीं पार्षद
  • अब बाहुबली नेता के विधायक भाई से है मुकाबला
  • वर्तमान में मशरक भाग दो से जिला पार्षद सदस्य

बिहार के जिला सारण की ​बनियापुर विधानसभा से भोजपुरी लोक गायिका पुष्पा सिंह ने आज नामांकन किया. नामांकन के बाद पुष्पा सिंह ने कहा कि वे पार्षद के रूप में जनता की सेवा कर रही थीं, अब विधायक बनकर लोगों की आवाज बनना चाहती हैं.

पार्षद हैं पुष्पा सिंह 
सारण के बनियापुर विधानसभा से भोजपुरी लोक गायिका पुष्पा सिंह ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल किया. पुष्पा सिंह वर्तमान में मशरक भाग दो से जिला पार्षद सदस्या हैं.

पुष्पा सिंह ने बताया कि पार्षद का चुनाव उन्होंने अपनी साफ स्वच्छ छवि के दम पर जीता था. हालांकि चुनाव के दौरान उनकी गायकी की विधा बेहद काम आई. उन्हें इस चुनाव में 14 हजार वोट मिले थे. 

देखें: आजतक LIVE TV

दो हुए नामांकन
बता दें कि बनियापुर से आज दो महिला उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है. जिसमें पहली प्लूरल पार्टी की चिंकी सिंह और दूसरी निर्दलीय पुष्पा सिंह. खास बात ये है कि प्लूरल पार्टी की चिंकी सिंह को राजनीति का कोई अनुभव नहीं है. ऐसे में इन दोनों का मुकाबला इस सीट से बाहुबली पूर्व आरजेडी सांसद प्रभुनाथ सिंह के छोटे भाई विधायक केदार सिंह के साथ है.

Advertisement

(रिपोर्ट- आलोक कुमार जायसवाल)

ये भी पढ़ें

 

Advertisement
Advertisement