पढ़ें- तेजस्वी बनेंगे बिहार के नए बिग बॉस, एग्जिट पोल में नीतीश की करारी हार!
पढ़ें- Exit Poll: बिहार में अबकी बार तेजस्वी सरकार, 100 से नीचे सिमट सकता है NDA
बिहार में एनडीए को बड़ा झटका मिलता दिख रहा है. एग्जिट पोल में उसके पास से सत्ता जाती दिख रही है. तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन सरकार बना सकती है. 243 सीटों वाली बिहार विधानसभा में महागठबंधन को 139-161 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं, एनडीए 100 के अंदर सिमट सकता है. एनडीए के खाते में 69-91 सीटें जा सकती हैं. वहीं एलजेपी को 3-5 सीटें मिल सकती हैं.
इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल के अनुसार, महागठबंधन कोसी क्षेत्र की 31 में से 23 सीटें जीत सकती है. वहीं, एनडीए आठ सीटों पर कब्जा कर सकती है.
इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया एग्जिट पोल ने अनुमान लगाया है कि महागठबंधन की तुलना में एनडीए चंपारण क्षेत्र में अधिक वोट शेयर के बावजूद पिछड़ जाएगा. क्षेत्र की 18 सीटों में से महागठबंधन को 42 प्रतिशत वोट शेयर के साथ 10 सीटें मिलने की संभावना है, जबकि एनडीए 44 प्रतिशत वोट शेयर के साथ आठ सीटें जीत सकती है.
इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक, महागठबंधन भोजपुर क्षेत्र की 49 में से 33 सीटों पर जीत हासिल कर सकता है. एनडीए को 9 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि एलजेपी को एक सीट मिल सकती है. वोट शेयर की बात करें तो एनडीए को 33 प्रतिशत और महागठबंधन को 45 प्रतिशत का अनुमान है.
पढ़ें: Bihar Exit Poll: विकास-बेरोजगारी-महंगाई ही रहे बिहार में जनता के लिए बड़े मुद्दे
सीमाचंल में विधानसभा की 24 सीटें हैं. यहां पर भी महागठबंधन एनडीए पर हावी दिख रहा है. मुस्लिम बहुल इस इलाके में महागठबंधन को 15, एनडीए को 6, जीडीएसएस को 3 सीट मिलने का अनुमान है. अब तक हमने जो आंकड़े दिखाए हैं उसमें महागठबंधन एनडीए पर हावी दिख रहा है.
पाटलिपुत्र के बाद मिथिलांचल में भी महागठबंधन बाजी मारती दिख रही है. मिथिलांचल की 60 सीटों में उसे 36 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं एनडीए को 23 सीटें मिलने का अनुमान है.
पाटलिपुत्र में महागठबंधन बाजी मारती दिख रही है, 61 सीटों में से उसे 33 सीटे मिलने का अनुमान है. वहीं, एनडीए के खाते में 26 सीटें जाती दिख रही है. एलजेपी के खाते में 1 और अन्य के खाते में भी एक सीट जा सकती हैं.
पढ़ें- उपचुनाव Exit Poll: यूपी में योगी का दबदबा बरकरार, गुजरात में 8 में से 1 सीट बचा पाएगी कांग्रेस
एग्जिट पोल में महिला वोटर्स के बीच तेजस्वी यादव सबसे लोकप्रिय हैं. तेजस्वी यादव को 43 फीसदी वोट मिले, नीतीश कुमार को 42 फीसदी और चिराग पासवान को 7 फीसदी वोट मिले हैं.
पढ़ें- Exit Poll: शिवराज की सरकार बची, लेकिन सिंधिया के गढ़ में कमलनाथ की सेंध
पढ़ें- Exit poll: तेजस्वी यादव 44% के साथ बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में पहली पसंद
एग्जिट पोल में 44 फीसदी लोगों ने तेजस्वी यादव को बिहार का अगला मुख्यमंत्री माना है. वहीं, 35 फीसदी लोगों ने नीतीश कुमार को, 3 फीसदी ने सुशील कुमार मोदी को अगला सीएम माना है. 7 फीसदी लोगों ने एलजेपी के प्रमुख चिराग पासवान को अगला मुख्यमंत्री माना है.
एग्जिट पोल में पाया गया कि बिहार में 42 फीसदी लोगों ने विकास के मुद्दे पर वोट किया. वहीं, 30 फीसदी बेरोजगारी और 11 फीसदी लोगों ने महंगाई के मुद्दे पर वोट डाला.
गुजरात उपचुनाव में बीजेपी को 49 फीसदी वोट और कांग्रेस को 40 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है. वहीं बीजेपी के खाते में 6-7 सीट और कांग्रेस के खाते में 0-1 सीट जाती दिख रही हैं. गुजरात में 8 सीटों पर उपचुनाव हुए थे.