scorecardresearch
 

Bihar Election: महागठबंधन को काउंटिंग में हेराफेरी का शक, चुनाव आयोग पहुंचे RJD-कांग्रेस-लेफ्ट

कांग्रेस की तरफ से प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा और अखिलेश प्रसाद सिंह पटना में चुनाव आयोग के दफ्तर पहुंचे हैं. उधर भाकपा माले ने चुनाव आयोग को तीन सीटों पर फिर से गिनती कराने के लिए पत्र लिखा है.

Advertisement
X
चुनाव आयोग के दफ्तर में मौजूद महागठबंधन के नेता.
चुनाव आयोग के दफ्तर में मौजूद महागठबंधन के नेता.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • तीन सीटों पर फिर से गिनती की मांग
  • कांग्रेस ने भी किया चुनाव आयोग का रुख
  • भाकपा माले ने लिखा चुनाव आयोग को पत्र

बिहार विधानसभा चुनाव की काउंटिंग को लेकर आरजेडी के आरोप लगाने के बाद अब कांग्रेस और लेफ्ट ने भी चुनाव आयोग का रुख किया है. राजद ने आरोप लगाया था कि चुनाव  के परिणाम जारी करने में जानबूझकर देरी की जा रही है. राजद के बाद अब महागठबंधन की अन्य पार्टियों ने भी चुनाव आयोग का रुख किया है.

कांग्रेस की तरफ से प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा और अखिलेश प्रसाद सिंह पटना में चुनाव आयोग के दफ्तर पहुंचे हैं. उधर भाकपा माले ने चुनाव आयोग को तीन सीटों पर फिर से गिनती कराने के लिए पत्र लिखा है. कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि प्रजातंत्र की सरेआम हत्या हो रही है.

उन्होंने कहा कि,  बिहार चुनाव में और कितनी हेराफेरी चलेगी? किशनगंज में कांग्रेस प्रत्याशी 1,266 वोट से जीत गए थे. भाजपा उम्मीदवार अपने घर चली गई थी. अब कांग्रेस उम्मीदवार को सर्टिफिकेट देने से इनकार किया जा रहा है. प्रजातंत्र की हत्या कर सरेआम जनमत का अपहरण हो रहा है.

सीपीआईएमएल के पोलित ब्यूरो की सदस्य कविता कृष्णन ने चुनाव आयोग को पत्र लिखा है और फिर से तीन सीटों पर वोटों की गिनती की मांग की है. भाकपा माले ने भोरे, आरा और दरौंधा सीट पर फिर से वोटों की गिनती की मांग की है.

Advertisement

भाकपा माले की तरफ से लिखे गए पत्र में लिखा गया है, इन तीनों सीटों पर पार्टी के उम्मीदवार काफी कम अंतर से हारे हैं. वोटों के गिनती में गड़बड़ी की आशंका है. भोरे (103) से जेडीयू के उम्मीदवार सुनील कुमार पूर्व एडिशनल डीजीपी हैं. उनकी प्रशासन में जान पहचान है. स्थानीय जदयू सांसद आलोक कुमार सुमन को मतगणना हॉल में जाते भी देखा गया था. यह अवैध और वर्जित है. यह स्पष्ट रूप से वोटों की निष्पक्ष गिनती को प्रभावित करने का एक प्रयास था.

देखें- आजतक LIVE TV

अब तक चुनाव आयोग की वेबसाइट पर सुनील कुमार को 73550 वोट और सीपीआईएमएल के जितेंद्र पासवान को 72524 वोट मिलते दिख रहे हैं. हम इस निर्वाचन क्षेत्र पर वोटों की एक संख्या सुनिश्चित करने के लिए आपका तत्काल हस्तक्षेप चाहते हैं. हम आरा (194) और दरौंधा (109) सीटों पर भी फिर से गिनती की मांग करते हैं. यहां भी वीवीपैट और ईवीएम के मिलान में गड़बड़ी के साथ- साथ और खामियां हैं.

उधर, महागठबंधन के आरोपों को लेकर चुनाव आयोग ने कहा कि चुनाव आयोग किसी के दबाव में काम नहीं कर रही है. पार्टियों का इस तरह का  आरोप लगाना गलत है. चुनाव आयोग सभी प्रक्रियाओं का पालन कर रहा है. कुछ सीटों पर अंतिम चरणों की गिनती शेष है.

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement