scorecardresearch
 
Advertisement

'महिलाएं जब तक चाहेंगी, साड़ी पहनती रहेंगी', Derek O'Brien का BJP पर निशाना

'महिलाएं जब तक चाहेंगी, साड़ी पहनती रहेंगी', Derek O'Brien का BJP पर निशाना

पश्चिम बंगाल में विधासभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान हो रहा है. इस बीच तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर निशाना साधा है. डेरेक ओ ब्रायन ने यह भरोसा जताया है कि 2 मई को आने वाले नतीजों में टीएमसी जीत हासिल करेगी. डेरेक ओ ब्रायन ने ट्वीट किया, 'दो मई को तृणमूल कांग्रेस जीत हासिल करेगी. बंगाल की बेटी बंगाल के गद्दारों को नंदीग्राम के उनके 'बैकयार्ड' में हराएगी. मोदी-शाह और टूरिस्ट गैंग के सदस्य लगातार संस्थानों को नष्ट करने की कोशिश कर रहे हैं. बंगाल में महिलाएं जब तक चाहेंगी तब तक साड़ी पहनती रहेंगी.'

West Bengal, Assam Phase 1 Election LIVE Updates: As the polling in phase 1 of West Bengal began, Trinamool Congress MP Derek O'Brien exuded confidence that his party will win the state in the assembly polls. Referring to Mamata Banerjee as 'Bengal's daughter', O'Brien said she will defeat the traitor (Suvendu Adhikari) in Nandigram.

Advertisement
Advertisement