scorecardresearch
 
Advertisement

Bengal: Owaisi और BJP के कार्यक्रम को इजाजत नहीं, देखें क्या बोले TMC प्रवक्ता

Bengal: Owaisi और BJP के कार्यक्रम को इजाजत नहीं, देखें क्या बोले TMC प्रवक्ता

बंगाल में बीजेपी की 5वें दौर की परिवर्तन यात्रा के दौरान कल उत्तर 24 परगना में हिंसा की घटना सामने आई थी. जिसके बाद आज घोषपाड़ा इलाके के पास से यात्रा निकालने पर रोक लगा दी गई, जिसको लेकर बीजेपी कोर्ट जाने की बात कर रही है. इसके अलावा औवैसी के कार्यक्रम पर प्रशासन की तरफ से रोक लगाई गई है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए टीएमसी प्रवक्ता रिजु दत्ता का कहना है कि बीजेपी की यात्रा पहले दिन से चल रही है. जिस इलाके में पिछले 24 घंटे के अंदर हिंसा हुई है, वहां पर लॉ एंड ऑर्डर के तहत रोक लगाना प्रशासन के हाथ में है. कोर्ट जाना बीजेपी का संवैधानिक अधिकार है. देखें वीडियो.

The violent clash erupted between Police and BJP workers in North 24 Parganas of West Bengal yesterday. After the clash broke out, the administration banned to take out Parivartan Yatra from Ghoshpada. Apart from this, the administration also banned the scheduled program of AIMIM Chief Asaduddin Owaisi. Watch the video to know what TMC spokesperson Riju Dutta reacted.

Advertisement
Advertisement