scorecardresearch
 
Advertisement

Mamata Banerjee के मंदिर जाने पर BJP ने उठाए सवाल, देखें क्या बोले पार्टी नेता

Mamata Banerjee के मंदिर जाने पर BJP ने उठाए सवाल, देखें क्या बोले पार्टी नेता

नंदीग्राम के सियासी संग्राम में टीएमसी और बीजेपी के बीच धर्म के नाम पर लड़ाई भी खूब लड़ी जा रही है. ममता के मंदिर जाने पर बीजेपी सवाल उठा रही है तो मुख्यमंत्री भी हमले का मौका नहीं चूक रहीं. नंदीग्राम पहुंचीं ममता कल पहले हरि मंदिर, फिर दुर्गा मंदिर और फिर जगन्नाथ मंदिर पहुंचीं थीं. बीजेपी के मुस्लिम तुष्टिकरण के आरोप का जवाब देने के लिए ममता ने ये दांव चला है. बीजेपी लगातार हमला बोलती रही है कि बीते 10 साल में राज्य सरकार ने हिंदू हक पर गहरा आघात किया है. लेकिन ममता का ये दांव वैसे तमाम आरोपों का नपा तुला जवाब है. हालांकि बीजेपी कह रही है कि वो हिंदू धर्म और हिंदुओं का अपमान कर रही हैं. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee is leaving no stone unturned to woo the voters. From visiting Mazar to temples, Mamata Banerjee is giving replies to the BJP. Today, before filing the nomination, Mamata Banerjee will visit three temple. Though BJP is questioning Mamata Banerjee's temple visit. Here's what BJP leaders said.

Advertisement
Advertisement