मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज नंदीग्राम पहुंच रही हैं. इस बार के चुनाव में ममता इसी सीट से अपनी किस्मत आजमा रही हैं. उनका मुकाबला बीजेपी के शुभेंदु अधिकारी से है. इस हाईप्रोफाइल मुकाबले में आज ममता अपनी जीत के लिए अभियान का आगाज कर देंगीं. रविवार को सिलीगुड़ी में ममता का शक्तिप्रदर्शन, सोमवार को कोलकाता में पथयात्रा और अब आज ममता बनर्जी नंदीग्राम पहुंच रही हैं. नंदीग्राम में BJP की ओर से शुभेंदु के नाम का एलान होने के बाद ममता बनर्जी का ये पहला दौरा है. सबकी नजरें ममता पर टिकी हुई हैं. आज मुख्यमंत्री पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग करेंगी और कल यानी 10 मार्च को नंदीग्राम से पर्चा भरेंगी. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
As Bengal elections are approaching closer, the battle between the TMC and the BJP is intensifying. In Nandigram, Mamata Banerjee is standing against Suvendu Adhikari. Clearly, for both of them, the battle of Nandigram is the question of reputation. In this video, watch this report on Bengal elections.