scorecardresearch
 
Advertisement

Modipara Vs DidirDoot: Bengal की राजनीतिक लड़ाई अब ऐप्स पर आई

Modipara Vs DidirDoot: Bengal की राजनीतिक लड़ाई अब ऐप्स पर आई

बंगाल चुनाव नजदीक है. इस बीच अब यहां की लड़ाई एप्स पर आ गई है. इस बीच टीएमसी और बीजेपी ने मतदाताओं को अपनी तरफ खींचने के लिए अपना-अपना ऐप लॉन्च कर दिया है. बीजेपी ने जहां मोदीपाड़ा नाम से एप लॉन्च किया है, जिसमें आप केंद्र सरकार की योजनाओं और उनके द्वारा किए गए कामों के बारे में जाना सकता हैं, तो वहीं दिदिरदूत ऐप में आप ममता बनर्जी ने अब तक प्रदेश में क्या क्या विकास के काम किए इस बारे में जानकारी ले सकते हैं. देखें रिपोर्ट.

Advertisement
Advertisement