प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के मुजफ्फरपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और कांग्रेस पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि RJD और कांग्रेस की पहचान पांच चीजों से है. प्रधानमंत्री मोदी ने इन पांच शब्दों को 'कट्टा, क्रूरता, कटुता, कुशासन और करप्शन' बताया. उन्होंने आरोप लगाया कि ये पांच शब्द 'जंगलराज' की पहचान हैं.