scorecardresearch
 

'क्या आयोगों में सेट तीनों दामाद को माला पहनाएंगे मोदी', PM के सीवान दौरे पर तेजस्वी का तंज

बिहार में इन दिनों विभिन्न आयोग और बोर्ड के पुनर्गठन पर सियासत गर्म है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सीवान दौरे से पहले बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने इसी मुद्दे को लेकर तंज कसा है.

Advertisement
X
बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव (फोटो: पीटीआई)
बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव (फोटो: पीटीआई)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 जून को बिहार के सीवान जिले में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होंगे. चुनावी मौसम में पीएम मोदी रेल मंत्रालय की ओर से सीवान जिले के जसौली में आयोजित होने जा रहे इस कार्यक्रम में बिहार को करीब 10 हजार करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे. प्रधानमंत्री के जसौली में जनसभा को संबोधित करने का भी कार्यक्रम है.

पीएम के इस कार्यक्रम से पहले सियासत तेज हो गई है. बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी के बिहार दौरे पर तंज किया है. तेजस्वी यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री रोजगार या पलायन के मुद्दे पर बात करने नहीं आ रहे हैं. प्रधानमंत्री एक बार फिर से लालू प्रसाद और मुझे गाली देने के लिए आ रहे हैं.

उन्होंने तंज करते हुए कहा कि मैं तो कहूंगा क्या प्रधानमंत्री मंच से तीनों दामाद को माला पहनाएंगे, जिन्हें बिहार के विभिन्न आयोग में जगह दी गई है. तेजस्वी यादव ने कहा कि एनडीए का मतलब अब नेशनल दामाद आयोग हो गया है. तेजस्वी के बयान पर सत्ताधारी एनडीए के नेताओं ने भी पलटवार किया है.

केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने पीएम मोदी पर तेजस्वी यादव के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि यह सब बेकार की बातें हैं. तेजस्वी यादव जो कह रहे हैं, उसका जवाब देना हम उचित नहीं समझते. उन्होंने यह भी कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बिहार का विकास हो रहा है.

Advertisement

बिहार चुनाव की विस्तृत कवरेज के लिए यहां क्लिक करें

बिहार विधानसभा की हर सीट का हर पहलू, हर विवरण यहां पढ़ें

वहीं, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के सांसद अरुण भारती ने कहा कि प्रधानमंत्री का बिहार दौरा और उनका कई योजनाओं की सौगात देना, ये बिहार के विकास के लिए बेहद जरूरी है. उन्होंने तेजस्वी यादव पर पलटवार करते हुए कहा कि लालू प्रसाद और राबड़ी देवी के शासनकाल में बिहार में केवल चरवाहा स्कूल और जंगल राज ही स्थापित हुए थे.

कुशीनगर से सीवान पहुंचेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चुनावी साल में यह पांचवां बिहार दौरा है. पीएम मोदी उत्तर प्रदेश के कुशीनगर पहुंचेंगे. कुशीनगर एयरपोर्ट से पीएम हेलिकॉप्टर से सीवान के जसौली पहुंचेंगे. जसौली में रेल मंत्रालय की ओर से आयोजित कार्यक्रम में पीएम मोदी शामिल होंगे और करीब 10 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे.

यह भी पढ़ें: एक साल में हुआ बीजेपी से मोहभंग... क्या प्रशांत किशोर की पॉलिटिक्स में टिक पाएंगे मनीष कश्यप?

पीएम मोदी पाटलिपुत्र और गोरखपुर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस के साथ ही छपरा जिले के मरहौरा स्थित डीजल लोकोमोटिव फैक्ट्री में बने पहले लोकोमोटिव को हरी झंडी दिखाएंगे. छपरा की लोकोमोटिव फैक्ट्री में बना पहला इंजन रिपब्लिक ऑफ गिनी को निर्यात किया जाना है.

यह भी पढ़ें: 'लंबा-चौड़ा भाषण देकर बिहार को ठगने आ रहे प्रधानमंत्री', PM मोदी की रैली पर तेजस्वी यादव का तंज

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मौके पर आयोजित जनसभा को भी संबोधित करेंगे. गौरतलब है कि सीवान, गोपालगंज और छपरा जिले के बीच में पड़ता है. गोपालगंज लालू यादव का गृह जनपद है, वहीं छपरा से आरजेडी प्रमुख सांसद भी रह चुके हैं. सीवान भी पहले आरजेडी का गढ़ हुआ करता था.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement