बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 जून को सिवान में एक बड़ी चुनावी रैली करने वाले हैं. पार्टी ने इस रैली की तैयारियां शुरू कर दी हैं और इसे चुनावी रणभेरी के तौर पर देखा जा रहा है.
तेजस्वी ने प्रधानमंत्री पर साधा निशाना
हालांकि प्रधानमंत्री के दौरे से पहले ही बिहार की सियासत गर्मा गई है. आरजेडी नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी पर तीखा हमला बोला है. तेजस्वी ने कहा, 'प्रधानमंत्री बिहार में पलायन रोकने नहीं आ रहे, वो यहां लालू यादव और मुझे गाली देने आ रहे हैं.'
'बिहार को ठगने आ रहे पीएम'
तेजस्वी यादव ने कहा, 'प्रधानमंत्री बिहार को फिर ठगने आ रहे हैं. लंबा-चौड़ा भाषण देने आ रहे हैं. प्रधानमंत्री मंच पर अपने तीनों 'जमाइयों' को माला पहनाएंगे क्या?' उनका इशारा जेडीयू, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा और लोजपा (रामविलास) के नेताओं की ओर था, जिनके साथ भाजपा गठबंधन में है.