scorecardresearch
 
Advertisement

Jammu and Kashmir Vidhan Sabha Chunav Phase 2: जम्मू-कश्मीर: दूसरे चरण में 54.52 फीसदी वोटिंग, फाइनल डेटा आना बाकी

aajtak.in | श्रीनगर | 25 सितंबर 2024, 11:39 PM IST

Jammu and Kashmir Assembly Elections Phase 2 Voting Updates: जम्मू और कश्मीर विधानसभा के दूसरे चरण के लिए बुधवार को मतदान हुआ. इस चरण में 6 जिलों की 26 विधानसभा सीटों पर खबर लिखे जाने तक 54.52 फीसदी वोटिंग हुई.

farooq abdullah and omar abdullah farooq abdullah and omar abdullah

जम्मू और कश्मीर विधानसभा के दूसरे चरण के लिए बुधवार को मतदान हुआ. इस चरण में 6 जिलों की 26 विधानसभा सीटों पर खबर लिखे जाने तक 54.52 फीसदी वोटिंग हुई. इस चरण के प्रमुख उम्मीदवारों में पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, जेकेपीसीसी अध्यक्ष तारिक हामिद कर्रा और बीजेपी जम्मू-कश्मीर प्रमुख रविंद्र रैना शामिल हैं.

दूसरे चरण के चुनाव में करीब 25 लाख मतदाताओं ने 239 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला किया. चुनाव आयोग ने मतदाताओं की सुविधा के लिए 3,502 मतदान केंद्र स्थापित किए जिनमें से 1,056 शहरी और 2,446 ग्रामीण क्षेत्रों में रहे.

9:18 PM (एक वर्ष पहले)

जम्मू-कश्मीर में अब तक 54.52 फीसदी वोटिंग

Posted by :- Nitesh Tiwari

जम्मू-कश्मीर में अब तक 54.52 फीसदी वोटिंग हुई है. कुछ मतदान केंद्रों पर मतदान अभी भी जारी है.

बडगाम : 58.97%
गंदरबल : 58.81%
पुंछ : 71.59%
राजौरी : 69.96%
रियासी : 71.81%
श्रीनगर : 27.62%

8:01 PM (एक वर्ष पहले)

जम्मू-कश्मीर में अब तक 54.18 फीसदी वोटिंग

Posted by :- Nitesh Tiwari

जम्मू-कश्मीर में अब तक 54.18 फीसदी वोटिंग हुई है. कुछ मतदान केंद्रों पर मतदान अभी भी जारी है.

बडगाम : 58.97%
गंदरबल : 58.81%
पुंछ : 71.59%
राजौरी : 68.22%
रियासी : 71.81%
श्रीनगर : 27.62%

7:52 PM (एक वर्ष पहले)

J-K: श्री माता वैष्णो देवी, कटरा विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा मतदान

Posted by :- Nitesh Tiwari

जम्मू-कश्मीर के मुख्य चुनाव अधिकारी पीके पोले ने कहा, 'सबसे अधिक मतदान श्री माता वैष्णो देवी, कटरा विधानसभा क्षेत्र में हुआ है. यहां 79.95% फीसदी मतदान हुआ है और कुछ मतदान केंद्रों पर मतदान अभी भी जारी है. रियासी जिले में 3 विधानसभा क्षेत्र हैं और यहां सबसे अधिक 74.14 फीसदी मतदान हुआ है. पुंछ में 73.78%, राजौरी में 69.85%, गंदेरबल में 62.63% और बडगाम में 61.31% और श्रीनगर में 29.24% मतदान हुआ है.

5:50 PM (एक वर्ष पहले)

जम्मू-कश्मीर चुनाव देखने के लिए घाटी में 16 देशों के विदेशी राजनयिक पहुंचे

Posted by :- Nitesh Tiwari

जम्मू-कश्मीर चुनाव देखने के लिए घाटी में 16 देशों के विदेशी राजनयिक पहुंचे हैं. इस बीच उमर अब्दुल्ला ने कहा कि हमें आपके सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है.

Advertisement
5:47 PM (एक वर्ष पहले)

जम्मू-कश्मीर में शाम 5 बजे तक 54 फीसदी मतदान

Posted by :- Nitesh Tiwari

जम्मू और कश्मीर विधानसभा के दूसरे चरण के लिए आज मतदान हुआ. दूसरे चरण में शाम पांच बजे तक 54 फीसदी मतदान दर्ज किया गया.

बडगाम : 58.97%
गंदरबल : 58.81%
पुंछ : 71.59%
राजौरी : 67.77%
रियासी : 71.81%
श्रीनगर : 27.31%

4:25 PM (एक वर्ष पहले)

जम्मू-कश्मीर में दोपहर तीन बजे तक कहां, कितना हुआ मतदान

Posted by :- Nitesh Tiwari

कुल मतदान 46.12%

1. बीरवाह - 51.25%
2. बडगाम - 39.25%
3. बुधल (एसटी) - 59.18%
4. सेंट्रल शाल्टेंग - 24.09%
5. चदूरा - 46.01%
6. चन्नपोरा - 22.20%
7. चरार-ए-शरीफ - 55.04%
8. ईदगाह - 29%
9. गंदेरबल - 44.41%
10. गुलाबगढ़ (एसटी)- 65.57%
11. हब्बाकदल - 13.28%
12. हजरतबल - 25%
13. कालाकोट - सुंदरबनी - 57.79 % 
14. कंगन (एसटी) - 56.55 % 
15. खानसाहिब - 58.20 % 
16. खानयार - 20.50 % 
17. लाल चौक - 24.22 % 
18. मेंढर (एसटी) - 58.17 % 
19. नौशेरा - 59.24 % 
20. पुंछ हवेली - 6 2.91 % 
21. राजौरी (ST) - 59.51 % 
22. रियासी - 61.83 % 
23. श्री माता वैष्णो देवी - 64.26 % 
24. सुरनकोट (ST) - 62.95 % 
25. थन्नामंडी (ST) - 59.09 % 
26. जदीबल - 23.78 %

3:55 PM (एक वर्ष पहले)

जम्मू-कश्मीर: दूसरे फेज में दोपहर 3 बजे तक 46.12 फीसदी वोटिंग

Posted by :- Nitesh Tiwari

जम्मू और कश्मीर विधानसभा के दूसरे चरण के लिए आज मतदान शुरू हो गया है. इस चरण में 6 जिलों की 26 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है. दोपहर 3 बजे तक 46.12% फीसदी मतदान हो चुका है.
 

2:29 PM (एक वर्ष पहले)

Jammu and Kashmir Election Phase 2 Voting: पूर्व डिप्टी सीएम बोले- इस बार ज्यादा होगी वोटिंग

Posted by :- akshay shrivastava

जम्मू-कश्मीर के पूर्व डिप्टी सीएम और भाजपा नेता निर्मल सिंह ने कहा,'मुझे विश्वास है कि जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में मतदान पहले चरण की तुलना में अधिक होगा. लोग बड़ी संख्या में मतदान करने के लिए आ रहे हैं.'

11:57 AM (एक वर्ष पहले)

Jammu and Kashmir Election Phase 2 Voting: 11 बजे तक हुआ 24.1 फीसदी से ज्यादा मतदान

Posted by :- Sakib

जम्मू-कश्मीर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने बताया, "जम्मू-कश्मीर के 6 जिलों के सभी 26 विधानसभा इलाकों में सुबह 11 बजे तक 24.1 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है."

(इनपुट- अशरफ वानी)

Advertisement
10:01 AM (एक वर्ष पहले)

Jammu Kashmir Vidhan Chunav Phase 2 Voting: चुनाव देखने के लिए श्रीनगर पहुंचे इन देशों के डिप्लोमैट्स

Posted by :- akshay shrivastava

जम्मू-कश्मीर में दूसरे चरण का चुनाव देखने के लिए अमेरिका से लेकर रवांडा तक के डिप्लोमैट्स श्रीनगर पहुंचे हैं. इनमें अमेरिका, मैक्सिको, गुयाना, दक्षिण कोरिया, सोमालिया, पनामा, सिंगापुर, नाइजीरिया, स्पेन, दक्षिण अफ्रीका, नॉर्वे, तंजानिया, रवांडा, अल्जीरिया, फिलीपींस शामिल हैं.

(इनपुट: गीता मोहन)

9:57 AM (एक वर्ष पहले)

Jammu and Kashmir Election Phase 2 Voting: शुरुआती दो घंटे में 10 फीसदी से ज्यादा मतदान

Posted by :- akshay shrivastava

जम्मू-कश्मीर की 26 सीटों पर जारी दूसरे चरण की वोटिंग के बीच शुरुआती 2 घंटे का वोटिंग प्रतिशत सामने आ गया है. सुबह 7 बजे से लेकर 9 बजे तक इन 26 सीटों पर 10 फीसदी से ज्यादा मतदान हो चुका है.

अमेरिका

(इनपुट: मीर फरीद)

9:38 AM (एक वर्ष पहले)

J&K Election Phase 2 Voting: राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर के लोगों से की वोटिंग की अपील

Posted by :- akshay shrivastava

कांग्रेस और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा,'जम्मू-कश्मीर के मेरे भाइयों और बहनों, आज दूसरे चरण का मतदान है, बड़ी संख्या में निकल कर अपने हक, खुशहाली और बरकत के लिए वोट करें - INDIA को वोट करें. आपसे आपका स्टेटहुड छीनकर भाजपा सरकार ने आपका अपमान और आपके संवैधानिक अधिकारों से खिलवाड़ किया है. INDIA को दिया आपका एक-एक वोट भाजपा के बनाए अन्याय के इस चक्रव्यूह को तोड़ कर जम्मू-कश्मीर को खुशहाली की राह पर लाएगा.'

 

8:53 AM (एक वर्ष पहले)

Jammu Kashmir Chunav Phase 2 Voting: रविंद्र रैना ने नौशेरा में डाला वोट

Posted by :- akshay shrivastava

जम्मू-कश्मीर में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और नौशेरा से पार्टी के उम्मीदवार रविंदर रैना ने मतदान किया. इस दौरान उन्होंने कहा,'भाजपा को लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है. लोग सुबह से ही वोट डालने के लिए कतारों में खड़े हैं. यह लोकतंत्र का उत्सव है. मुझे पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा जम्मू-कश्मीर में किए गए कार्यों पर पूरा भरोसा है. मुझे विश्वास है कि जम्मू-कश्मीर के लोग बड़ी संख्या में भाजपा को वोट देंगे. कोई भी सीएम हो, यह स्वीकार्य होगा.'
 

 

8:26 AM (एक वर्ष पहले)

Jammu Kashmir Vidhan Chunav Phase 2 Voting: पीएम मोदी ने की वोटिंग की अपील

Posted by :- akshay shrivastava

पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर के वोटर्स से मतदान करने की अपील की. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा,'जम्मू-कश्मीर में आज विधानसभा चुनाव के दूसरे दौर की वोटिंग है. सभी वोटर्स से मेरी अपील है कि वे अपना वोट जरूर दें और लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाएं. इस अवसर पर पहली बार वोट डालने जा रहे सभी युवा साथियों को मेरा अभिनंदन!'

Advertisement
7:26 AM (एक वर्ष पहले)

J&K Assembly Election Phase 2 Voting: श्रीनगर और बडगाम का दौरा करेंगे डिप्लोमैट्स

Posted by :- akshay shrivastava

जम्मू-कश्मीर में दूसरे चरण के चुनाव देखने के लिए 16 अलग-अलग देशों से 20 राजनयिक श्रीनगर पहुंचे हैं. ये सभी श्रीनगर के साथ-साथ बडगाम में मतदान केंद्रों का दौरा करेंगे. उनकी इस यात्रा की व्यवस्था विदेश मंत्रालय ने की है. विदेशी मेहमानों में अमेरिका, रूस और यूरोपीय संघ के प्रतिनिधि शामिल हैं. हालांकि, इस यात्रा को लेकर पहले से ही विवाद है. क्योंकि नेशनल कांफ्रेंस और पीडीपी मोदी सरकार पर निशाना साध रहे हैं और पूछ रहे हैं कि अगर जम्मू-कश्मीर एक आंतरिक मामला और अभिन्न अंग है तो विदेशी राजनयिकों को कश्मीर क्यों लाया जा रहा है.

अमेरिका

7:06 AM (एक वर्ष पहले)

Jammu and Kashmir Election Phase 2 Voting: रविंद्र रैना को नए रिकॉर्ड बनने की उम्मीद

Posted by :- akshay shrivastava

जम्मू-कश्मीर में दूसरे फेज के चुनाव के बीच बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र रैना ने कहा,'आज दूसरे चरण के चुनाव के लिए मतदान हो रहा है. मुझे उम्मीद है कि अच्छा मतदान होगा और मतदान के नए रिकॉर्ड बनेंगे. यह लोकतंत्र के लिए खुशी की बात है. मैं जम्मू-कश्मीर के लोगों से आग्रह करता हूं कि वे स्वतंत्र और बिना किसी डर के मतदान करें. लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए, एक नए और खुशहाल जम्मू-कश्मीर के लिए वोट करें.'

6:42 AM (एक वर्ष पहले)

J&K Election Phase 2 Voting: गांदरबल और बडगाम, दो सीटों से मैदान में उमर अब्दुल्ला

Posted by :- Yogesh

उमर अब्दुल्ला शुरुआत में चुनाव नहीं लड़ना चाहते थे लेकिन अब वह गांदरबल और बडगाम सीट से मैदान में हैं. जम्मू कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष तारिक हामिद कर्रा सेंट्रल शांटेंग से चुनाव लड़ रहे हैं.

6:38 AM (एक वर्ष पहले)

Jammu Kashmir Vidhan Chunav Phase 2 Voting: दूसरे चरण में चुनाव आयोग ने स्थापित किए 3502 मतदान केंद्र

Posted by :- Yogesh

चुनाव आयोग ने मतदाताओं की सुविधा के लिए 3,502 मतदान केंद्र स्थापित किए हैं जिनमें से 1,056 शहरी और 2,446 ग्रामीण क्षेत्रों में हैं. दूसरे चरण के चुनाव में करीब 25 लाख मतदाता 239 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे.

6:18 AM (एक वर्ष पहले)

Jammu and Kashmir Election Phase 2 Voting: पहले चरण में हुआ था 61.38 फीसदी मतदान

Posted by :- Yogesh

पहले चरण में 61.38 फीसदी मतदान दर्ज किए गए थे. तीसरा चरण 1 अक्टूबर को होगा और मतगणना 8 अक्टूबर को की जाएगी. इस बार, श्रीनगर जिले में 93, बडगाम जिले में 46, राजौरी जिले में 34, पूंछ जिले में 25, गंदरबल जिले में 21 और रियासी जिले में 20 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं.

Advertisement
6:17 AM (एक वर्ष पहले)

Jammu Kashmir Chunav Phase 2 Voting: उमर अब्दुल्ला और रविंद्र रैना की सीट पर आज होगा मतदान

Posted by :- Yogesh

दूसरे चरण के प्रमुख उम्मीदवारों में पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, जेकेपीसीसी अध्यक्ष तारिक हामिद कर्रा और बीजेपी जम्मू-कश्मीर प्रमुख रविंद्र रैना शामिल हैं. दूसरे चरण के चुनाव में करीब 25 लाख मतदाता 239 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे.

5:25 AM (एक वर्ष पहले)

J&K Assembly Election Phase 2 Voting: दूसरे चरण में 6 जिलों की 26 सीटों पर डाले जाएंगे वोट

Posted by :- Yogesh

जम्मू और कश्मीर विधानसभा के दूसरे चरण के लिए आज मतदान होंगे. इस चरण में छह जिलों की 26 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होगी, जिनमें तीन जिले जम्मू डिवीजन में हैं और तीन जिले घाटी के शामिल हैं.

Advertisement
Advertisement