scorecardresearch
 

कलाकारों ने लगाई गुहार, सिनेमा से संबंधित शिक्षा में मदद करें सरकारी

फिल्म बिरादरी ने केंद्र और महाराष्ट्र सरकार से सिनेमा से संबंधित शिक्षा को प्रोत्साहन देने का अनुरोध किया है.

Advertisement
X
Maharashtra Chief Minister Devendra Fadnavis
Maharashtra Chief Minister Devendra Fadnavis

फिल्म बिरादरी ने केंद्र और महाराष्ट्र सरकार से सिनेमा से संबंधित शिक्षा को प्रोत्साहन देने का अनुरोध किया है.

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि राज्य सरकार अदाकारों और कलाकारों की चिंताओं को समझने की कोशिश करेगी और छोटे कस्बे और शहरों के छात्रों के हितों को ध्यान में रखते हुए फिल्म उद्योग में विभिन्न पक्षों को साथ लाएगी. नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा, दिल्ली के पूर्व छात्र रांझना जैसी फिल्मों में काम कर चुके अदाकार जीशान अयूब ने कहा कि सरकार के पास कला और संस्कृति से जुड़े लोगों की मदद के लिए कई नीतियां हैं लेकिन विभिन्न कारणों से उन्हें मदद नहीं मिल पाती है.

31 वर्षीय अभिनेता ने कहा कि सरकार की सहायता मिलने पर लोगों को कला और अभिनय को पेशे के रूप में अपनाने के लिए विश्वास का अनुभव होगा. सिंह इज ब्लिंग जैसी फिल्मों में काम कर चुके अनिल मनगे ने भी सरकार से ललित कला में और प्रशिक्षण संस्थानों को बढ़ावा देने का अनुरोध किया. मनगे आगामी दिनों में शाहरूख खान की रईस में नजर आएंगे.

Advertisement

शिप ऑफ थेसियस के अभिनेता सोहम शाह ने कहा कि सरकार को पारंपरिक शिक्षा प्रणाली से आगे की सोचना चाहिए. उन्होंने कहा, मसलन, दिल्ली में एनएसडी है इसी तरह छोटे शहरों में भी छोटे प्रशिक्षण संस्थान हो सकते हैं. बहरहाल मुख्यमंत्री ने कहा कि जरूरत है कि अनुभवी लोग आगे आएं और सुझाव दें जिससे कि आवश्यक कदम उठाया जाए. उन्होंने कहा, राज्य सरकार कलाकारों के नजरिए को समझने और फिल्म उद्योग के विभिन्न पक्षों को साथ लाने का प्रयास करेगी.

इनपुट: भाषा

Advertisement
Advertisement