scorecardresearch
 

AP Group-1 Prelims: एग्जाम हॉल में iPhone लेके पहुंंचा पुलिस अफसर का बेटा, पेपर स्कैन करते पकड़ा गया, उठे सवाल

इस घटना ने परीक्षा के दौरान सुरक्षा उपायों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं, क्योंकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि मेटल डिटेक्टरों और सुरक्षा जांच के बावजूद वो एग्जाम हॉल में आईफोन लेकर कैसे पहुंच गया.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो.
प्रतीकात्मक फोटो.

आंध्र प्रदेश के ओंगोल में ग्रुप वन प्रीलिम्स एग्जाम में नकल के एक मामले ने प्रतियोगी परीक्षाओं की शुच‍िता पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं. घटना के अनुसार प्रीलिम्स ग्रुप 1 परीक्षा के दौरान परीक्षा हॉल में परीक्षा दे रहे सर्कल इंस्पेक्टर के बेटे शिव शंकर को नकल करने का प्रयास करने के आरोप में पकड़ा गया.

कथित तौर पर शंकर परीक्षा हॉल में अपने आईफोन से प्रश्न पत्र को स्कैन करने की कोश‍िश कर रहे थे. पास बैठे उम्मीदवार ने देख लिया तो इसकी श‍िकायत कक्ष निरीक्षक से की. मौके पर और अध‍िकारी भी पहुंच गए. उन्होंने अभ्यर्थी से पासवर्ड मांगा ताकि iPhone में मौजूद सामग्री तक पहुंच सकें, लेकिन लाख प्रयासों के बावजूद अभ्यर्थी शंकर ने अपना पासवर्ड नहीं दिया. 

इस वजह सेअधिकारी जानकारी प्राप्त करने में असमर्थ हो गए. इस घटना ने परीक्षा के दौरान सुरक्षा उपायों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं, क्योंकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि मेटल डिटेक्टरों और सुरक्षा जांच के बावजूद वो एग्जाम हॉल में आईफोन लेकर कैसे पहुंच गया. ओंगोल के पुलिस उपाधीक्षक एम किशोर बाबू ने पुष्टि करते हुए बतााया कि अपराध की गंभीरता को देखते हुए आरोपी शंकर पर कदाचार का मामला दर्ज किया गया है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement