scorecardresearch
 

अल फलाह यूनिवर्सिटी और मेडिकल कॉलेज के कौन हैं कर्ताधर्ता? जानें सबकुछ

दिल्ली ब्लास्ट के बाद हरियाणा का अल-फलाह यूनिवर्सिटी और मेडिकल कॉलेज सुर्खियों में हैं. क्योंकि, ब्लास्ट की साजिश में जिन आरोपियों के नाम सामने आ रहे हैं, वे फरीदाबाद स्थित अल-फलाह मेडिकल कॉलेज में काम करते थे. ऐसे में जानते हैं कि इस मेडिकल कॉलेज और यूनिवर्सिटी के कर्ताधर्ता यानी चेयरमैन, वीसी, प्रिंसिपल और रजिस्टार कौन हैं?

Advertisement
X
अल फलाह यूनिवर्सिटी के बारे में जानें सबकुछ (Photo - Al-Falah university)
अल फलाह यूनिवर्सिटी के बारे में जानें सबकुछ (Photo - Al-Falah university)

दिल्ली में ब्लास्ट के बाद हरियाणा के फरीदाबाद स्थित अल-फलाह यूनिवर्सिटी तक इसकी आंच पहुंच गई है. क्योंकि, इस साजिश में यूनिवर्सिटी से जुड़े कुछ प्रोफेसर को आरोपी बनाया गया है. इस वजह से यह यूनिवर्सिटी और मेडिकल कॉलेज इन दिनों चर्चा में है. ऐसे में जानते हैं इस संस्थान के बारे में वो सबकुछ, जो लोग जानना चाहते हैं. 

अल-फलाह यूनिवर्सिटी फरीदाबाद के धौज ग्राम में 70 एकड़ के क्षेत्र में फैला हुआ है. यह एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी है. इसकी वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, अल-फलाह चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा यह यूनिवर्सिटी संचालित होता है. इसकी वीसी का डॉ. भूपिंदर कौर आनंद हैं, जो एक एमबीबीएस डॉक्टर हैं. वहीं अल-फलाह यूनिवर्सिटी के रजिस्टार प्रो. मो. परवेज हैं. 

यूनिवर्सिटी से संबद्ध हैं ये संस्थान
अल-फलाह यूनिवर्सिटी से स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, अल-फलाह मेडिकल साइंस एंड रिसर्च सेंटर, अल-फलाह स्कूल ऑफ एजुकेशन एंड ट्रेनिंग, स्कूल ऑफर पारा मेडिकल एंड हेल्थ साइंसेज,  स्कूल ऑफ मोलिक्यूलर साइंस, स्कूल ऑफर कॉमर्स मैनेजमेंट, स्कूल ऑफर ह्यूमैनिटीज लैंग्वेजेज,  स्कूल ऑफ कंप्यूटर साइंस और स्कूल ऑफ पॉलीटेक्निक का संचालन होता है. 

कौन हैं मेडिकल कॉलेज के कर्ताधर्ता
रिपोर्ट के मुताबिक, शुरुआती जांच में पुलिस ने जिन तीन आरोपियों - डॉ. मुजम्मिल, डॉ. आदिल और डॉ. शाहीन को गिरफ्तार किया है. ये सभी अल-फलाह स्कूल ऑफ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च सेंटर में एक साथ काम करते थे. यह मेडिकल कॉलेज अल-फलाह यूनिवर्सिटी से संबद्ध है. यह यूनिवर्सिटी अल-फलाह चैरिटेबल ट्रस्ट का ही एक उपक्रम है. यह 1997 से अल-फलाह स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के साथ एक ही परिसर में चल रहा है. 

Advertisement

2019 से मेडिकल कॉलेज में हो रही एमबीबीएस की पढ़ाई
वीसी के अनुसार अल-फ़लाह विश्वविद्यालय 2014 से एक मान्यता प्राप्त प्राइवेट यूनिवर्सिटी के रूप में संचालित है. वहीं इसका मेडिकल कॉलेज में 2019 से एमबीबीएस की पढ़ाई हो रही है. अल-फलाह मेडिकल कॉलेज की प्रिंसिपल और कॉलेज कमेटी की चेयरमैन भी डॉ. भूपिंदर कौर आनंद है. वहीं मेडिकल कॉलेज के वीसी डॉ. अनिल कुमार हैं  और डीन एकेडमिक्स डॉ. मेहर सिंह पुनिया हैं. 

यहां एमबीबीएस के साथ एमडी भी कराया जाता है
इस मेडिकल कॉलेज में बेचलर ऑफ मेडिसीन और बेचलर ऑफ सर्जरी में एमबीबीएस की पढ़ाई होती है. इसके अलावा पीजी कोर्स में एमडी मेडिसीन, एमएस सर्जरी, एमडी एनाटॉमी, एमडी एनेस्थिसियोलॉजी, एमडी पैथोलॉजी जैसे कोर्स संचालित होते हैं. 

यह भी पढ़ें: दिल्ली ब्लास्ट: अल फलाह यूनिवर्सिटी ने जारी किया आधिकारिक बयान, आरोपी डॉक्टर्स को लेकर कही ये बात

मेडिकल कॉलेज के साथ चलता है 650 बेड वाला अस्पताल
मेडिकल कॉलेज के साथ चलने वाले अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट प्रो. डॉ लखीराम मुर्मू हैं. यहां 650 बेड की सुविधा है. यहां सीटी स्कैन, एमआरआई, ब्लड टेस्ट जैसी आधुनिक सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाती है. 

यह भी पढ़ें: जानिए कौन चलाता है अल-फलाह यूनिवर्सिटी, जहां चल रही दिल्ली ब्लास्ट से जुड़ी पूछताछ

Advertisement

यूनिवर्सिटी की वीसी ने कहा है कि विश्वविद्यालय से जुड़े दो डॉक्टरों को जांच एजेंसियों ने हिरासत में लिया है,लेकिन विश्वविद्यालय का उन दोनों व्यक्तियों से उनके ऑफिशियल ड्यूटी के अलावा कोई संबंध नहीं है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement