scorecardresearch
 
Advertisement
नॉलेज

5 मिनट में हो जाएगा SIR का काम... ये है वो तरीका, जिससे फोन से ही अपडेट होगी वोटिंग लिस्ट!

SIR Enumeration Form
  • 1/8

देश के कई राज्यों में चुनाव आयोग की ओर Special Intensive Revision (SIR) का दूसरा चरण शुरू हो गया है. एसआईआर प्रोसेस में अहम काम आपको 2002 की वोटर लिस्ट से खुद को लिंक करना होगा. ये काम आपके एरिया के बीएलओ भी कर रहे हैं और आप ऑनलाइन माध्यम से भी ऐसा कर सकते हैं. ऐसे में जानते हैं कि इसे ऑनलाइन तरीके से कैसे किया जा सकता है...

SIR Enumeration Form
  • 2/8

ऑनलाइन माध्यम से एसआईआर प्रोसेस पूरा करने के लिए आपको चुनाव आयोग का enumeration form भरना होगा, जिससे आप अपना नाम 2002 से लिंक कर सकते हैं. प्रोसेस शुरू करने से पहले सबसे पहले आपको चुनाव आयोग की वेबसाइट voters.eci.gov.in पर जाकर 2002 की वोटर लिस्ट में आपका, आपके माता-पिता या दादा-दादी का नाम खोजना होगा. इसके लिए आपको ये ध्यान होना चाहिए कि उस वक्त आपके घरवालों या आपको नाम किस विधानसभा में किस एड्रेस पर था.

SIR Enumeration Form Process
  • 3/8

इसके लिए सबसे पहले आप चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. यहां Search Ypur Name in Last SIR पर क्लिक करें. उसके बाद राज्य, विधानसभा आदि सेलेक्ट करके उसमें फैमिली का नाम खोजे. उसके बाद लिस्ट में सबसे लेफ्ट में लिखे नंबर को कहीं नोट कर लें. इसके बाद अपने साथ आधार कार्ड जरूर रखें. 

Advertisement
SIR Enumeration Form Process
  • 4/8

ये करने के बाद चुनाव आयोग की मुख्य वेबसाइट पर Fill enumeration form वाले ऑप्शन पर क्लिक करें. इसके बाद आपको ओटीपी के जरिए लॉगइन करना होगा. इसके बाद अपना करंट EPIC लिखना होगा. अगर ये नहीं पता तो आप चुनाव आयोग की वेबसाइट से अपने क्षेत्र में अपना नाम खोज सकते हैं. इसके लिए नंबर से लॉगइन करके सीधा नाम खोज सकते हैं. 

SIR Enumeration Form Process
  • 5/8

EPIC से लॉगइन करने के बाद आप अपनी जानकारी भरें और नीचे 2002 से लिंक करने का ऑप्शन आएगा. यहां आप विधानसभा आदि खोजें और फिर 2002 में वोटर आईडी में आपने जो एक सीरियल नंबर नोट किया था, उसे भर लें. ऐसा करते ही आपको जिससे (माता-पिता, दादा-दादी) भी लिंक करना है, उनका नाम आ जाएगा. 

SIR Enumeration Form Process
  • 6/8

ऐसा करने के बाद आपको कुछ डिटेल और भरनी होगी, जिसमें आधार कार्ड, फोटो आदि की जानकारी होगी.

SIR Enumeration Form Process
  • 7/8

फिर आधार कार्ड ऑथेंटिकेट करने का पेज खुलेगा, जहां आधार नंबर लिखें और ओटीपी दर्ज करें. ऐसा करने के बाद आपका नाम 2002 से लिंक हो जाएगा. 

SIR Enumeration Form Process
  • 8/8

फिर आपको SIR करने का कंफर्मेशन मिल जाएगा, जिसे आप सेव भी कर सकते हैं. 
 

Advertisement
Advertisement