scorecardresearch
 

SSC MTS 2022: जारी हुई एसएससी एमटीएस की फाइनल वैकेंसी, अब साढ़े 12 हजार नहीं, इतने पदों पर होगी भर्ती

SSC MTS Recruitment 2022 Final Vacancies List: एसएससी द्वारा जारी आधिकारिक नोटिस के मुताबिक, एमटीएस और हवलदार के कुल 11788 पद भरे जाएंगे. कुल रिक्तियों में से, 8519 रिक्तियां एमटीएस आयु वर्ग 18-25 द्वारा भरी जाएंगी, 2740 रिक्तियां एमटीए आयु वर्ग 18-27 द्वारा भरी जाएंगी और 529 रिक्तियां सीबीआईसी में हवलदार द्वारा भरी जाएंगी.

Advertisement
X
SSC MTS 2022 Final Vacancies out
SSC MTS 2022 Final Vacancies out

SSC MTS 2022 Final Vacancies: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने मल्टी टास्किंग (गैर-तकनीकी) स्टाफ और हवलदार (सीबीआईसी और सीबीएन) भर्ती 2022 की फाइनल वैकेंसी डिटेल्स जारी कर दी है. जो उम्मीदवार एसएससी एमटीएस की भर्ती परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर रीजन वाइज वैकेंसी नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.

वैकेंसी डिटेल्स
आधिकारिक नोटिस के मुताबिक, एमटीएस और हवलदार के कुल 11788 पद भरे जाएंगे. कुल रिक्तियों में से, 8519 रिक्तियां एमटीएस आयु वर्ग 18-25 द्वारा भरी जाएंगी, 2740 रिक्तियां एमटीए आयु वर्ग 18-27 द्वारा भरी जाएंगी और 529 रिक्तियां सीबीआईसी में हवलदार द्वारा भरी जाएंगी. इससे पहले, भरी जाने वाली रिक्तियों की कुल संख्या 12523 पद थी.

एसएससी एमटीएस परीक्षा 2022: ऐसे चेक करें वैकेंसी डिटेल्स
स्टेप 1: एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर उपलब्ध एसएससी एमटीएस परीक्षा 2022 रिक्तियों की सूची लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी जहां उम्मीदवार रिक्तियों की संख्या और अन्य विवरण देख सकते हैं.
स्टेप 4: पेज डाउनलोड करें और आगे की आवश्यकता के लिए उसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.

यहां देखें एसएससी एमटीएस की फाइनल वैकेंसी का नोटिस-

Advertisement

बता दें कि एसएससी एमटीएस और हवलदार भर्ती परीक्षा दो चरणों में आयोजित की गई थी. पहला चरण 2 मई से 19 मई तक और दूसरा चरण 13 जून से 20 जून, 2023 तक आयोजित किया गया था. अनंतिम उत्तर कुंजी पर आपत्तियां 28 जून से 4 जुलाई के बीच आमंत्रित की गई थीं. पीईटी/पीएसटी परीक्षा 25 सितंबर से 28 सितंबर 2023 तक आयोजित की गई थी. अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement