scorecardresearch
 

सुनहरा मौका, नवोदय स्कूल में निकली भर्तियां

नवोदय विद्यालय समिति में प्रिंसिपल के पद पर 47 वैकेंसी निकली हैं. जनरल कैटेगरी के लिए 19, एससी के लिए 6, एसटी के लिए 14 और ओबीसी के लिए 8 पद खाली हैं. उम्मीदवारों का चयन नार्थ ईस्ट, जम्मू-कश्मीर व अन्य राज्यों के लिए किया जाएगा.

Advertisement
X

नवोदय विद्यालय समिति में प्रिंसिपल के पद पर 47 वैकेंसी निकली हैं. जनरल कैटेगरी के लिए 19, एससी के लिए 6, एसटी के लिए 14 और ओबीसी के लिए 8 पद खाली हैं. उम्मीदवारों का चयन नार्थ ईस्ट, जम्मू-कश्मीर व अन्य राज्यों के लिए किया जाएगा.

इन पदों के लिए उम्मीदवार की शैक्षिणिक योग्यता 50 प्रतिशत के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन व बीएड निर्धारित की गई है. वह किसी गवर्नमेंट/सेमी गवर्नमेंट/सरकार से मान्यता प्राप्त/सीबीएसई से मान्यता प्राप्त स्कूल में कार्यरत हो. 35 से 45 वर्ष के बीच के आयु के उम्मीदवार इस पद के लिए अप्लाई कर सकते हैं. आयु की गणना 30 जून, 2014 से की जाएगी.

सेलेक्शन स्क्रीनिंग टेस्ट, लिखित परीक्षा व साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा. अंतिम चयन मेरिट के अनुसार किया जाएगा. 15600-39,1200 रुपये का वेतनमान निर्धारित किया गया है.

इच्छुक उम्मीदवार अपने आवेदन इस पते पर भेजें - The Assistant Commissioner(Estt.III), Navodaya Vidyalaya Samiti, Hqrs. B-15, Institutional Area, Sector-62, NOIDA, Distt. Gautam Budha Nagar, Pin code-201307

आवेदन संबंधी अधिक जानकारी के लिए नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट पर जाएं- http://www.nvshq.org/news.php

Advertisement
Advertisement