scorecardresearch
 

10वीं पास के लिए रक्षा मंत्रालय में वैकेंसी

रक्षा मंत्रालय ने 219 पदों पर वैकेंसी निकाली है. इच्छुक  उम्मीदवार 27 फरवरी 2015 से पहले आवेदन कर सकते हैं.

Advertisement
X
Eastern Naval Command Logo
Eastern Naval Command Logo

रक्षा मंत्रालय ने 219 पदों पर वैकेंसी निकाली है. इच्छुक  उम्मीदवार 27 फरवरी 2015 से पहले आवेदन कर सकते हैं.

पदों का विवरण:

कुक: 14 पद
मोटर चालक (साधारण ग्रेड): 91 पद
नाई (एमटीएस): 14 पद
धोबी (एमटीएस):  14 पद
मोची: 14 पद
दर्जी (असबाब):  14 पद
दमकल ड्राइवर : 02 पद
फायरमैन ग्रेड 2: 53 पद
टेलीफोन ऑपरेटर ग्रेड 2: 01 पद
नर्स: 01 पद
हॉस्टल सुप्रिटेंडेंट: 01 पद

आयु सीमा: 18 से 25 वर्ष

योग्‍यता:
मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं/12वीं पास.

चयन प्रक्रिया:
उम्मीदवारों का चयन संगठन के द्वारा आयोजित साक्षात्कार / परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.

आवेदन कैसे करें:
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अपने सभी शैक्षिक प्रमाण-पत्रों की सत्यापित प्रतियों, प्रशंसा-पत्रों, अनुभव प्रमाण-पत्रों, वर्ग प्रमाण-पत्रों के साथ अपने आवेदन-पत्र निम्न पते पर भेजें-फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, मुख्यालय,
पूर्वी नौसेना कमान, अर्जुन ब्लॉक, दूसरा तल, नौसेना बेस,
विशाखापट्नम- 530,014 (आंध्र प्रदेश)

अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

Advertisement
Advertisement