scorecardresearch
 

डिफेंस मिनिस्ट्री में 34 पदों पर भर्तियां

डिफेंस मिनिस्ट्री में स्टेनोग्राफर, लोअर डिविजन क्लर्क, सिविल ट्रेड इंस्पेक्टर समेत कई पदों के लिए वैकेंसी निकली हैं. यहां कुल 34 पद खाली हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 21 अगस्त है.

Advertisement
X
Defence Ministry
Defence Ministry

डिफेंस मिनिस्ट्री में स्टेनोग्राफर, लोअर डिविजन क्लर्क, सिविल ट्रेड इंस्पेक्टर समेत कई पदों के लिए वैकेंसी निकली हैं. यहां कुल 34 पद खाली हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 21 अगस्त है.

पद का विवरण:
स्टेनोग्राफर ग्रेड - II : 1
लोअर डिविजनल क्लर्क: 3
सिविल ट्रेड इंस्ट्रक्टर: 7
कुक: 5
बूटमेकर: 3
मेसेंजर : 2
वॉचमैन: 1
गार्डनर: 1
सफाईवाला: 6
वॉशर: 3
बार्बर: 2

उम्र सीमा: 18 से 25 साल

योग्यता: स्टेनोग्राफर और लोअर डिविजनल क्लर्क के लिए 12वीं पास होना अनिवार्य है और बाकी के पदों के लिए 10वीं पास.

चयन प्रक्रिया: ट्रेड टेस्ट, टाइप टेस्ट, रिटन टेस्ट और इंटरव्यू

आवेदन प्रक्रिया: आवेदन के लिए सभी इच्छुक उम्मीदवार A4 शीट पेपर में अपने 2 सेल्फ अटेस्टेड फोटो लगा कर जरूरी दस्तावेजों (अटेस्टेड) के साथ इस पते पर रजिस्टर्ड पोस्ट द्वारा 21 अगस्त से पहले भेजें:
Administrative Officer, BEG Centre,
Roorkee, Dist- Haridwar (Uttarakhand) -247667

Advertisement
Advertisement