scorecardresearch
 

12TH BOARD EXAM: अकाउंट की तैयारी करते समय इन बातों का रखें खास ध्यान

बोर्ड एग्जाम में अकाउंट के विषय में अच्छा स्कोर करना चाहते हैं तो अपनाएं ये 7 बातें...

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

अकांउट के एग्जाम में बैलेंस शीट मैच ना हो तो इसका दर्द सिर्फ कॉमर्स स्टूडेंट्स ही समझ सकता है. कॉमर्स स्ट्रीम स्टूडेंट्स के लिए अकांउट्स जरूरी सब्जेक्ट होने के साथ-साथ स्कोरिंग सब्जेक्ट भी है. ये थोड़ा मुश्किल जरूर है. लेकिन अगर कॉन्सेप्ट और फॉर्मूला क्लियर हो तो आप आसानी से बोर्ड की परीक्षा में अच्छे नंबर ला सकते हैं.

अपनाएं ये टिप्स....

1. आंसर देने से पहले अकांउट के सवालों को दो से तीन बार ध्यान से पढ़ लें. क्योंकिन इनके प्रश्न बहुत ही घुमावदार होते हैं.

BOARD EXAM 2018: स्टूडेंट्स आंसर शीट में ना करें ये बड़ी गलतियां

2. सबसे पहले उन शब्दों को अंडरलाइन कर लें, जो सवाल हल करने में आपकी मदद करेगा.

3. परीक्षा के दौरान फाइनेंशली स्टेटमेंट के सवाल जरूर आते हैं. और इन्हें हल करने में अधिक समय लगता है.आज से ही इनकी तैयारी शुरू कर दें.

Advertisement

 ऐसे करें तैयारी, बोर्ड में भी आएंगे अच्छे मार्क्स

4. जब आप कैश बुक बनाएं, सभी एंट्री ध्यान से डालें और हर बारीकी का ख्याल रखें .

5. अकांउट के सवालों में काफी कैलकुलेशन करनी पड़ती है, इसके लिए अपनी कैलकुलेशन पर मेहनत शुरू कर दें.

बोर्ड एग्जाम में रिविजन के लिए मिलेगा समय, ऐसे शुरू करें तैयारी

6. लेटेस्ट सीबीएसई के सैंपल पेपर से अकाउंट के प्रश्नों की तैयारी करें.

7. सबसे जरूरी बात है कि अकाउंट का एग्जाम लंबा होता है, इसलिए ऐसे टाइम मैनेज करें कि आपको रिवीजन का समय मिल जाए.

Advertisement
Advertisement