CUET PG Answer Key 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही पोस्टग्रेजुएशन एडमिशन के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET PG) 2025 की अनंतिम उत्तर कुंजी (Answer Key) जारी करेगी. एक बार आंसर-की जारी होने के बाद, स्टूडेंट्स एनटीए सीयूईटी की आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/CUET-PG पर जाकर इसे चेक और डाउनलोड कर सकेंगे. करीब चार लाख स्टूडेंट्स को प्रोविजनल आंसर-की का इंतजार है.
सीयूईटी पीजी 2025 कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) 157 पोस्टग्रेजुएशन विषयों के लिए 27 अंतरराष्ट्रीय स्थानों सहित 312 शहरों में 13 मार्च से 1 अप्रैल तक आयोजित किया गया था. परीक्षा में 4 लाख से अधिक स्टूडेंट्स उपस्थित हुए थे.
एनटीए अब इन स्टूडेंट्स के लिए सीयूईटी पीजी की प्रोविजनल आंसर-की जारी करेगा. आंसर-की जारी होने के बाद, NTA आपत्ति विंडो भी खोलेगा, जिससे उम्मीदवार प्रति प्रश्न गैर-वापसी योग्य शुल्क का भुगतान करके अनंतिम उत्तरों को चुनौती दे सकेंगे. प्रत्येक चुनौती को सही ठहराने के लिए सहायक दस्तावेज़ अपलोड किए जाने चाहिए, और उचित सबूत के बिना या अनौपचारिक चैनलों के माध्यम से दर्ज की गई किसी भी आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा.
CUET PG Answer Key 2025: यहां देखें आंसर-की डाउनलोड करने का तरीका
स्टेप 1: सबसे पहले सीयूईटी पीजी की आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/CUET-PG पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर, 'CUET PG 2025 answer key' लिंक (जल्द एक्टिव होगा) पर क्लिक करें.
स्टेप 3: आंसर-की स्क्रीन पर खुल जाएगी, इसे चेक कर सकेंगे.
स्टेप 4: आगे आपत्ति दर्ज करने के लिए आंसर-की डाउनलोड करके उसका प्रिंटआउट ले सकते हैं.
यह भी पढ़ें: CUET, FYUP, PhD... यूजीसी अध्यक्ष जगदीश कुमार रिटायर, कार्यकाल में हुए ये 10 बड़े बदलाव
प्रोविजनल आंसर-की से कैलकुलेट कर सकते हैं संभावित रिजल्ट
प्रोविजनल आंसर-की के आधार पर उम्मीदवार अपने संभावित रिजल्ट (CUET PG Result) का अनुमान लगा सकते हैं. उम्मीदवार अपने आंसर्स का आधिकारिक उत्तर कुंजी से मिलान कर सकते हैं. प्रत्येक सही उत्तर के लिए 4 अंक मिलते हैं, जबकि प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 अंक काटा जाता है. जिनका जवाब नहीं दिया गया उन प्रश्नों पर कोई अंक नहीं मिलता.
CUET PG Result 2025 कैसे तैयार होगा?
आपत्ति विंडो बंद होने के बाद, विषय विशेषज्ञ चुनौतियों की समीक्षा करेंगे. उनकी सिफारिशों के आधार पर, अंतिम उत्तर कुंजी तैयार की जाएगी, जो CUET PG 2025 परिणाम घोषणा के लिए आधार के रूप में काम करेगी. उम्मीदवार अंतिम उत्तर कुंजी को चुनौती नहीं दे पाएंगे. NTA ने यह भी स्पष्ट किया है कि कई सही विकल्पों के मामले में, उन लोगों को अंक दिए जाएंगे जिन्होंने किसी भी सही विकल्प का चयन किया है. यदि कोई प्रश्न गलत पाया जाता है या छोड़ दिया जाता है, तो सभी उम्मीदवारों को पूरे अंक दिए जाएंगे, भले ही उन्होंने इसका प्रयास किया हो या नहीं.