आम तौर पर महिलाओं को रहम दिल, सौम्य और शांत का समझा जाता है. ये बातें काफ़ी हद तक सही भी हैं, लेकिन आज हम आपको दिल्ली की कुछ ऐसी महिलाओं की कहानी दिखाने जा रहे हैं, जिन्हें देखने के बाद आपके मन में महिलाओं को लेकर मौजूद छवि को झटका लग सकता है, क्योंकि इन महिलाएं का ताल्लुक जुर्म की दुनिया से है और वो अपना काम पूरा करने के लिए कुछ भी कर सकती हैं, फिर चाहे उससे किसी की जान ही क्यों ना चली जाए. ज्यादा जानकारी के लिए देखें ये वीडियो.
Today in PCR we will expose the stories of some female robberss. The manner in which these robbers work will leave you in shock. Generally women are known for their kindness, kind heartdness and affection, but these stories are going to alter the image of women in your mind. Watch video.