दिल्ली में हनीट्रैप के रैकेट को बहुत देखे. जिनमें बदमाश लड़कियों के सहारे किसी शख्स को फंसा कर उससे पैसे वसूलते हैं और पकड़े जाते हैं. लेकिन यहां तो हनीट्रैप के लुटेरों ने सीधे-सीधे एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर का क़त्ल कर दिया. पहले अजनबी लड़की ने रात के अंधेरे में लिफ्ट ली, फिर जैसे ही उसने गाड़ी रुकवाई पीछे से उसके साथियों ने लूटपाट के लिए लिफ्ट देनेवाले पर धावा बोल दिया. पीड़ित ने विरोध किया और क़ीमत अपनी जान देकर चुकाई. लुटेरों ने उसी की कार में बीच सड़क पर उसका गला रेत दिया और फ़रार हो गए.
In a gruesome incident, goons of honey-trap racket killed a software engineer in Delhi. First, a girl asked for a lift from software engineer and when the engineer stopped his car, goons tried to loot the car owner. Later, they ended up sliting the throat of the car owner. Watch video.