scorecardresearch
 
Advertisement

क्राइम 360: दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर

क्राइम 360: दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर

शकरपुर इलाके में ड्यूटी से लौट रहे दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. चालीस वर्षीय रोहित नायर देर रात सरिता विहार से ड्यूटी खत्म करके घर लौट रहा था लेकिन शकरपुर रेड लाइट के पास हादसे का शिकार हो गया. किसी अज्ञात वाहन ने कांस्टेबल को कुचल डाला और उसके बाद आरोपी फरार हो गया. रोहित नायर चंद्र नगर इलाके में अपने परिवार के साथ रहता था.शैलजा का कातिल मेजर निखिल हांडा को आज मेरठ लेकर जाएगी दिल्ली पुलिस....हांडा के बयान पर सबूतों का करेगी तलाश...सीसीटीवी भी खंगालेगी पुलिस. हांडा से पूछताछ में हुआ खुलासा...व्हाट्सएप्प चैट के जरिये शैलजा और निखिल ने की थी मिलने की प्लानिंग...तकरीबन सवा घंटे तक निखिल शैलजा को गाड़ी मे बैठाकर कैंट इलाके में घूमाता रहा..पुलिस सूत्रों के मुताबिक निखिल की 2 और लड़कियों से दोस्ती, जिनसे वो लगातार चैट करता था. पूछताछ में आरोपी मेजर हांडा ने सोशल साइट पर फेक प्रोफइल बनाकर दोस्ती की बात कबूली....खुद को बताता था बिजनेसमैन.

Advertisement
Advertisement