दिल्ली से सटे नोएडा में कोरोना के दो मरीजों के सामने से हड़कंप मच गया है. ये मामला नोएडा के दो पोश सोसाइटीज में है जिसके बाद सांसद महेश शर्मा ने हाई लेवल मीटिंग की और दोनों सोसाइटी को सर्वेलांस पर लगा लिया है. दोनों सोसाइटी को पूरी तरह से लॉकडाउन कर दिया गया है. देखें क्राइम 360.
निर्भया मामले में सभी दोषियों के पास कानूनी विकल्प खत्म होने के बाद दिल्ली की अदालत ने सभी के खिलाफ नया डेथ वारंट जारी किया है. इस नए डेथ वारंट के अनुसार, सभी दोषियों को 20 मार्च सुबह साढ़े पांच बजे फांसी की सजा होगी. निर्भया के दोषियों की बेशक तीन मार्च को फांसी की सजा पर तामील नहीं हो पाया था, लेकिन दोषी पवन गुप्ता की दया याचिका राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा खारिज किए जाने के बाद से दोषियों के पास सभी कानून विकल्प खत्म हो गए हैं. देखिए क्राइम 360.
दिल्ली सरकार ने कोरोना को घोषित किया महामारी, सीएम अरविंद केजरीवाल ने लोगों को दी ऐहतियात बरतने की सलाह. दिल्ली में 31 मार्च तक बंद किए गए स्कूल और कॉलेज, लेकिन तय वक्त पर होंगी परीक्षाएं, सिनेमाघरों में भी 31 मार्च तक तालाबंदी. सरकार के आदेश के बाद सिनेमा हॉल पर सन्नाटा, मालिकों ने कहा इससे बडा घाटा होगा लेकिन एहतियात जरूरी. पिछले कुछ दिनों से वैसे भी सिनेमाहॉल में दर्शकों की तादाद घटी थी, कुछ फिल्में इसकी वजह से पिट गई थी.
दिल्ली से इस्लामिक स्टेट ऑफ खुरासान प्रोविंस के 2 संदिग्ध गिरफ्तार. सूत्रो के मुताबिक आत्मघाती हमले की थी साजिश. दोनों संदिग्धों को 17 मार्च तक पुलिस रिमांड पर भेजा गया. दिल्ली में CAA के खिलाफ लोगों को भड़काने में भी दोनों का हाथ. सामी और हिना सोशल मीडिया के जरिए लोगों को सीएए और एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन में जोड़ते थे. छापेमारी में घर से देश के खिलाफ हेटफुल लिटरेचर बरामद. खुरासान मॉड्यूल से जुड़े हैं कश्मीर से ताल्लुक रखने वाले दंपति. पुलिस को आतंकी हमले की साजिश के मिले सबूत.
दिल्ली के इंद्रपुरी में सिलेंडर ब्लास्ट से अफरा-तफरी मच गई. इस ब्लास्ट में एक महिला समेत 6 लोग घायल हो गए. घायलों से AAP विधायक राघव चड्ढा मिलने पहुंचे. पुलिस हादसे के कारण तलाशने में जुटी है. फरीदाबाद के सेक्टर 15 की मार्केट में एक रेस्टोरेंट सहित तीन दुकानों में भीषण आग लग गई जिसमें लाखों का माल जलकर खाक हो गया. दमकल के पहुंचने तक सबकुछ खाक हो चुका था. गनीमत रही कि होली की छुट्टी की वजह से दुकान में कोई मौजूद नहीं था. ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर इलाके में खेली गई खून की होली, फायरिंग में एक की मौत हो गई, वहीं दूसरा व्यक्ति घायल हो गया. देखिए क्राइम 360.
देश में कोरोना वायरस के 3 और मामले सामने आए हैं. अब तक कुल 34 लोग वायरस की चपेट में आ चुके हैं. ओमान से तमिलनाडु लौटा एक शख्स कोरोना से संक्रमित निकला. ईरान से लद्दाख लौटे 2 लोग भी जांच में पॉजिटिव पाए गए. कोरोना वायरस पर बने स्टेट टास्क फोर्स के साथ सीएम अरविंद केजरीवाल मीटिंग के बाद दोपहर 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. पीएम मोदी ने अफवाहों से बचने और डॉक्टरों से परामर्श का सुझाव दिया और कहा कि नमस्ते से दूर रहेगा कोरोना वायरस.
दिल्ली में दंगों के आरोपी आप पार्षद ताहिर हुसैन को आज कोर्ट में पेश करेगी पुलिस. गुरुवार को राउज एवेन्यू कोर्ट की पार्किंग से किया था गिरफ्तार. 24 फरवरी से 27 फरवरी तक चांदबाग और आसपास के इलाकों में ही था ताहिर...CDR रिपोर्ट से हुआ खुलासा. गिरफ्तारी के बाद से ही ताहिर हुसैन से पूछताछ. सूत्रों का दावा- सवाल जवाब की वीडियो रिकॉर्डिंग कर रही है क्राइम ब्रांच. गुरुवार को अदालत में सरेंडर करने के फिराक में था ताहिर हुसैन. कोर्ट ने अधिकार क्षेत्र का मामला बताकर खारिज की अर्जी. गिरफ्तारी से कुछ देर पहले आजतक के कैमरे पर ताहिर हुसैन ने बीजेपी पर लगाया साजिश का आरोप. नार्को टेस्ट करवाने की दी चुनौती.
दिल्ली में दंगों के आरोपी आप पार्षद ताहिर हुसैन की अग्रिम याचिका पर आज होगी सुनवाई. गुरुवार को कोर्ट ने SIT से मांगा जवाब. गुरुवार को ताहिर की अग्रिम याचिका पर सुनवाई के दौरान कोर्ट में हंगामा. वकीलों ने लगाए जय श्रीराम के नारे. दिल्ली दंगों से जुड़ी 3 FIR में दोषी बनाया गया आप पार्षद ताहिर हुसैन. अंकित की हत्या के अलावा एक मकान में आगजनी और एक शख्स पर गोलीबारी का भी आरोप. दिल्ली हिंसा के दौरान फायरिंग करने वाले शाहरुख की पिस्टल और मोबाइल की पुलिस को तलाश, यूपी के शामली पहुंची पुलिस की एक टीम.